
<p style="text-align: justify;"><strong>Chromecast With Google TV Launched:</strong> गूगल(Google) ने भारत में गूगल टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस के साथ नया क्रोमकास्ट(Chromecast with Google TV) लॉन्च किया है. गूगल टीवी(Google TV) कई स्ट्रीमिंग सेवाओं को एक ही यूजर इंटरफेस में जोड़ता है ताकि यूजर्स अपने सभी ऐप्स और सब्सक्रिप्शन सर्विसेज से मूवी, अपने पसंदीदा शो और अन्य प्रोग्राम एक ही जगह पर देख सकें. Google TV डिवाइस के साथ यह छोटा सा क्रोमकास्ट(Chromecast) टीवी के एचडीएमआई(HDMI) पोर्ट में प्लग किया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिलते हैं कई फायदें </strong></p> <p style="text-align: justify;">इस क्रोमकास्ट से 4K HDR कॉन्टेंट को 60 फ्रेम प्रति सेकंड तक स्ट्रीम कर सकते हैं. इसमें डॉल्बी विजन(Dolby Vision) भी है और डॉल्बी ऑडियो(Dolby Audio) के लिए एचडीएमआई पासथ्रू भी दिया गया है. ये डिवाइस एक वॉयस रिमोट के साथ आता है. जिसमें एक गूगल डेडिकेटेड बटन मिलता है, जिससे कॉन्टेंट खोजने के लिए वॉयस सर्च का उपयोग किया जा सकता है. रिमोट में यूटूब(Youtube) और नेटफ्लिक्स (Netflix)के लिए भी अलग से बटन दिए गये हैं. यदि टीवी एचडीएमआई-सीईसी सपोर्ट करता है, तो डिवाइस का उपयोग टीवी पावर, वॉल्यूम और इनपुट को कंट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है. इसका एक फायदा यह भी है कि यूजर्स को अलग-अलग रिमोट्स की जरूरत नहीं पड़ती.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह है कीमत और अन्य ऑफर्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6,399 रुपये है और जल्द ही यह रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा. हालांकि लॉन्च ऑफर के रूप में कंपनी खरीदारों को कई डील्स और डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि उसके स्ट्रीमिंग डिवाइस के खरीदारों को एक सरप्राइज कैशबैक कूपन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप 9 जुलाई से शुरू हुई 'द बिग बिलियन डेज' सेल में कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">यह डिवाइस केवल स्नो कलर में मिलेगा. इसके अलावा कंपनी फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके की गई खरीदारी पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दे रही है. इसके अलावा 2133 रुपये प्रति माह पर नो-कॉस्ट-ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है. कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया है कि यूजर्स को इस डिवाइस के साथ तीन महीने तक का यूट्यूब प्रीमियम ट्रायल भी मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें -</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Fleeceware : फोन में हैं ये ऐप्स, तो भरने पड़ सकते हैं अनचाहे बिल" href="
https://ift.tt/qznjWsp" target=""><strong>Fleeceware : फोन में हैं ये ऐप्स, तो भरने पड़ सकते हैं अनचाहे बिल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Nothing phone (1): आज लॉन्च होगा यह ट्रांसपेरेंट फोन, लॉन्चिंग से पहले जानें स्पेसिफिकेशंस" href="
https://ift.tt/oZrwhCN" target="">Nothing phone (1): आज लॉन्च होगा यह ट्रांसपेरेंट फोन, लॉन्चिंग से पहले जानें स्पेसिफिकेशंस</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TS1DGVf
comment 0 Comments
more_vert