MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Chhattisgarh Corona News: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 296 नए मरीज, जुलाई के आठ दिनों में ही आंकड़ा 1300 के पार

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Chhattisgarh COVID 19 News:</strong> छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं. दो दिनों से 200-200 से ज्यादा नए पॉजिटिव मरीज (Corona Positive Patients) मिल रहे है. पिछले 24 घंटे में करीब 300 नए मरीज (New Corona Patients) मिले हैं. जुलाई महीने में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Infection) की रफ्तार दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश में दुर्ग (Durg) जिले में सबसे ज्यादा 60 संक्रमितों की पहचान हुई. इसके बाद एक्टिव मरीजों (Corona Active Patients) की संख्या बढ़कर 1,363 हो गई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया. इसके अनुसार 12 हजार 230 सैंपलों की जांच में 296 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 2.42 प्रतिशत हो गई है. राज्य के 23 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. हालांकि, राहत की बात यह है की 136 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं. इसके अलावा शुक्रवार को किसी मरीज मौत नहीं हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन जिलों सामने आए कोरोना के इतने नए मरीज</strong></p> <p style="text-align: justify;">जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो रायपुर में 53, दुर्ग से 60, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर में 22-22 और राजनांदगांव में 26 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कोरिया में 1-1, जशपुर और सूरजपुर में 2-2, बस्तर, रायगढ़, कांकेर और मुंगेली में 3-3, महासमुंद में 5, बलरामपुर में 6, धमतरी और सरगुजा में 7-7, कबीरधाम में 10, बालोद में 12, बलौदाबाजार में 13, कोरबा में 15 और बेमेतरा में कोरोना के 19 संक्रमित मरीज मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने किया 'पेसा' नियम 2022 का अनुमोदन, जानें मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्या कहा?" href="https://ift.tt/Uz2mB6F" target="_blank" rel="noopener">Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने किया 'पेसा' नियम 2022 का अनुमोदन, जानें मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्या कहा?</a>&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सबसे ज्यादा मामले इन जिलों में</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्य में शुक्रवार को 296 नए मरीजों के बाद अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1,363 हो गई, जिनका डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. सर्वाधिक एक्टिव मरीज वाले जिलों में राजधानी रायपुर टॉप पर है. रायपुर में 265 एक्टिव मरीज हैं. वहीं, दुर्ग भी ज्यादा पीछे नहीं है, यहां 257 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो राजनांदगांव में 120, बेमेतरा में 70, बलौदा बाजार में 73, बिलासपुर में 123, कोरबा में 44, जांजगीर-चांपा में 61, सरगुजा में 75, मुंगेली में 30 और कबीरधाम में 45 सक्रिय मरीज हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जुलाई ने जून के मुकाबले संक्रमित मामलों की रफ्तार ज्यादा!</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है की राज्य में जून महीने से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जुलाई में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. जून महीने में 1,700 से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी लेकिन जुलाई महीने के केवल 8 दिनों में ही 1,300 से ज्यादा मरीजों की पहचान हो चुकी है. यानी राज्य में जून महीने की तुलना में जुलाई में दोगुनी रफ्तार से भी तेज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Surajpur News: खेतों में जाकर कोरोना वैक्सीन लगा रहे स्वास्थ्य कर्मचारी, दो दिनों में रिकॉर्ड 26,447 लोगों को लगा टीका" href="https://ift.tt/15mJ8jS" target="_blank" rel="noopener">Surajpur News: खेतों में जाकर कोरोना वैक्सीन लगा रहे स्वास्थ्य कर्मचारी, दो दिनों में रिकॉर्ड 26,447 लोगों को लगा टीका</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/ytg8zoi