दुर्लभ बीमारी डिस्टोनिया से पीड़ित है चार साल का बच्चा, बिना सहारे के चलना फिरना मुश्किल
<p style="text-align: justify;"><strong>Dystonia Disease:</strong> मुंबई में चार साल का मासूम दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) से पीड़ित है. बच्चे के अभिभावकों ने मदद की गुहार लगाई है. चार साल का पलाश रेयर जेनेटिक एनॉर्मेलिटी एएनओ 3 से गुजर रहा है. पलाश प्राथमिक डिस्टोनिया (Dystonia) नामक बीमारी से पीड़ित है. ये बीमारी पलाश को एक वर्ष की आयु में हुई थी. पलाश के माता-पिता, पूजा जैन और अतिरथ बागरका ने अपने 4 साल के बेटे के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है. </p> <p style="text-align: justify;">पलाश की मां पूजा जैन ने बताया कि पलाश जन्म के वक्त से स्वस्थ और सामान्य था. हालांकि चिकनपॉक्स के टीकाकरण के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. 5 जुलाई 2019 को पलाश अपने शरीर का नियंत्रण खोने लगा. जिसके बाद वह ना बैठ पता और ना ही अपने शरीर की मदद से कोई हरकत कर पाता है. पलाश के इलाज के लिए उसके माता पिता ने कई डॉक्टरों की सलाह से इलाज शुरू किया. पहले 1 महीने के लिए पलाश को B12 की इंजेक्शन दी गई, लेकिन कोई असर नहीं दिखा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई तरह के इलाज करवाए</strong></p> <p style="text-align: justify;">कई टेस्ट के बाद एक्वाथेरेपी की गई, फिजियोथेरेपी की गई और टेस्ट पर टेस्ट लिए गए. जिसके बाद उसके स्वास्थ्य में कुछ दिनों के लिए सुधार आता दिखा, लेकिन फिर से वही परेशानियां नजर आने लगती थी. पलाश के माता पिता इसके बाद उदयपुर शहर में 6 महीनों तक होम्योपैथी का इलाज कराया और उसके बाद जोधपुर शहर में HBOT, एक्यूपंक्चर और एक्यूप्रेशर का इलाज भी कराया, लेकिन पलाश के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं दिखा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>22 जुलाई को होगी सर्जरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">23 जुलाई 2022 को पलाश के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए एक और कोशिश की जा रही है. एसआरसीसी अस्पताल के डॉक्टर अनैता हेगड़े और डॉक्टर मिलिंद देवगांवकर, जो न्यूरोसर्जन है वह पलाश की सर्जरी करेंगे. बीमारी के बाद से, माता-पिता औसतन हर महीने 50,000 रुपये के करीब खर्च कर रहे हैं और पलाश को अब सर्जरी कराने की सलाह दी गई है, जिसकी लागत करीब 20 लाख रुपये तक होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले मामलों में इस सर्जरी के अच्छे परिणाम मिले</strong></p> <p style="text-align: justify;">डीप ब्रेन स्टिमुलेशन ऑपरेशन के जरिए कोशिश की जायेगी कि पलाश अपने शरीर का नियंत्रण वापस ला सके. डॉक्टरों के मुताबिक डीप ब्रेन स्टिमुलेशन सर्जरी से फायदा हो सकता है. अब तक उनके जैसे तीन मामलों को आजमाया जा चुका है और उसके अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं. पलाश के स्वास्थ्य के बारे में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टरों के साथ चर्चा भी की गई है. पलाश के अभिभावकों को आश्वासन दिया गया है कि यह प्रयास सफल होगा. </p> <p style="text-align: justify;">पलाश की मां पूजा जैन ने अपने बेटे की जान बचाने के लिए जो टेस्ट और सर्जरी होने जा रही है उसे एक प्रयोग की तरह माना है. पूजा का कहना है कि जिस प्रकार वह अपने बेटे के स्वास्थ्य के लिए दर-दर भटक रही हैं और सही इलाज की तलाश में हैं ऐसा संघर्ष कोई दूसरा अभिभावक ना देखे. इसीलिए अपने बेटे को बचाने के लिए जो प्रयोग हो रहे हैं वह एक मिसाल की तरह उसे देखती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Health Tips: ये 5 चीजें और ये 5 उपाय दिलाएंगे नींद न आने की बीमारी से छुटकारा, रात भर चैन से सो पाएंगे आप" href="https://ift.tt/Djaqrly" target="">Health Tips: ये 5 चीजें और ये 5 उपाय दिलाएंगे नींद न आने की बीमारी से छुटकारा, रात भर चैन से सो पाएंगे आप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Monkeypox Cases In India: दिल्ली में मंकीपॉक्स के खतरों को लेकर सरकार अलर्ट, जानें कितना खतरनाक है ये बीमारी?" href="https://ift.tt/GDBW9kt" target="">Monkeypox Cases In India: दिल्ली में मंकीपॉक्स के खतरों को लेकर सरकार अलर्ट, जानें कितना खतरनाक है ये बीमारी?</a> </strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ULMkrGR
comment 0 Comments
more_vert