पटना आतंकी साजिश में नया खुलासा, गिरफ्तार आरोपी अतहर परवेज के मोबाइल से मिला नूपुर शर्मा का पता
<p style="text-align: justify;"><strong>Patna Phulwari Sharif Terror Module:</strong> बिहार की राजधानी पटना में फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल (Terror Module) मामले में गिरफ्तार किए गए मोहम्मद अतहर परवेज (Athar Parvez) के सेलफोन से निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का पता मिला. सूत्रों के मुताबिक एनआईए (NIA) और आईबी (IB) की जांच में अतहर परवेज के मोबाइल नंबर से नूपुर शर्मा के दिल्ली का आवासीय पता बरामद किया गया है. पूछताछ करने पर आरोपी परवेज ने कहा कि यह पता हमें ग्रुप में दिया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अतहर के मोबाइल से मिला नूपुर शर्मा का पता</strong></p> <p style="text-align: justify;">फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अतहर परवेज ने पूछताछ में खुलासा किया है कि यह पता हमें ग्रुप में दिया गया था ताकि उसके आवास पर पहुंचकर हमला किया जा सके. NIA और आईबी की टीम बिहार पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है. फिलहाल टीम को इस बात की आशंका है कि नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर अतहर परवेज और उसके ग्रुप के निशाने पर भी हो सकती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस की पूछताछ में कई और खुलासे</strong></p> <p style="text-align: justify;">फुलवारी शरीफ आंती मॉड्यूल मामले (Phulwari Sharif Terror Module) में गिरफ्तार किए गए अतहर परवेज (Athar Parvez ) और अरमान मलिक से पटना पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों को रिमांड पर लिया गया है. पुलिस के सामने कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गिरफ्तार अतहर परवेज और अरमान मलिक ने पूछताछ में बताया है कि पीएफआई (PFI) बिहार में करीब 12 हजार से ज्यादा मुस्लिम युवकों (Muslim Youth) को हथियार चलाने का ट्रेनिंग दे चुका है. बिहार के 13 जिलों में कैंप ऑफिस बनाने की बात सामने आई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bihar Terror Module: फुलवारी शरीफ मामले में IB, NIA, RAW की टीम पटना पहुंची, ISI कनेक्शन की पड़ताल शुरू" href="https://ift.tt/kgGiMlp" target="">Bihar Terror Module: फुलवारी शरीफ मामले में IB, NIA, RAW की टीम पटना पहुंची, ISI कनेक्शन की पड़ताल शुरू</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Haiderpur Firing: हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सुरक्षा में तैनात सिक्किम पुलिस के जवान ने साथी जवानों को गोली मारी" href="https://ift.tt/ZbvqFD7" target="">Haiderpur Firing: हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सुरक्षा में तैनात सिक्किम पुलिस के जवान ने साथी जवानों को गोली मारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ULMkrGR
comment 0 Comments
more_vert