BJP Executive Meeting: हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP Meeting Hyderabad:</strong> हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive Meeting) की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन किया. कार्यकारिणी की बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों को पहली पंक्ति में बैठाया गया है. इससे पहले पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/c6GfXpb" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने हैदराबाद पहुंचने पर ट्वीट कर कहा कि, "भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद के गतिशील शहर में उतरे. इस बैठक के दौरान हम पार्टी को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे." </p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री अपने भाषण में से आने वाले समय में पार्टी के लिए एक रोडमैप देने की उम्मीद है, खासकर जब गुजरात जैसे बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बता दें कि, ये पहली बार है जब कोविड-19 महामारी के बाद भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की पूर्ण भागीदारी के साथ बैठक हो रही है. पिछली बैठक जो नवंबर 2021 में हुई थी, उसमें नेता शारीरिक रूप से और साथ ही साथ वर्चुअली उपस्थित रहे थे. बीजेपी की इस बैठक से पहले पूरे हैदराबाद शहर में पार्टी के झंडे और बैनर लगे हैं. पोस्टरों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये बैठक हैदराबाद (Hyderabad) इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर हो रही है. इसमें पीएम मोदी (PM Modi) के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), 19 राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. बैठक से पहले पार्टी उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि बैठक में 2 प्रस्ताव प्रेषित किये जाएंगे. एक राजनीतिक प्रस्ताव और दूसरा अर्थव्यवस्था और गरीब कल्याण का है. साथ ही 'हर घर तिरंगा' की कवायद पर चर्चा के लिए हैदराबाद में बीजेपी (BJP) की बैठक हो रही है. हमारी 20 करोड़ लोगों तक पहुंचने की योजना है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढे़ं- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="BJP Meeting In Hyderabad: वसुंधरा राजे ने बताया बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में किन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, जानें तेलंगाना को लेकर क्या कहा?" href="https://ift.tt/ecVM21a" target="">BJP Meeting In Hyderabad: वसुंधरा राजे ने बताया बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में किन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, जानें तेलंगाना को लेकर क्या कहा?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Prophet Remarks Row: नूपुर शर्मा के समर्थन में आए हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, सुप्रीम कोर्ट को भेजी पत्र याचिका" href="https://ift.tt/h9YX0zU" target="">Prophet Remarks Row: नूपुर शर्मा के समर्थन में आए हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, सुप्रीम कोर्ट को भेजी पत्र याचिका</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vdYewbB
comment 0 Comments
more_vert