MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Bhojpuri Video: निरहुआ पर चढ़ा आम्रपाली के प्यार का खुमार, एक पल भी रहना हुआ मुश्किल, देखें वीडियो

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Bhojpuri Song:</strong> अगर आपको लगता है कि, भारतीय सिनेमा में सिर्फ बॉलीवुड ही पॉपुलर है, तो शायद आप भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को भूल रहे हैं. भोजपुरी फिल्में और गानें दुनियाभर में मशहूर हैं और इससे जुड़े स्टार्स भी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं, खासकर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua). निरहुआ की फिल्मों और गानों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, वह भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं और जब बात उनके साथ सुपरहिट जोड़ी की आती है, तो आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का नाम सबसे आगे रहता है.</p> <p style="text-align: justify;">निरहुआ और आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे सुपरहिट जोड़ी है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिसने बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई की है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि, उनका हर गाना ट्रेंड करता है. ऐसे में उनके एक डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है. हाल ही में, उनका गाना &lsquo;तोहर आदत हो रहल बा&rsquo; (Tohar Adat Ho Rahal Ba) इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">आम्रपाली और निरहुआ का लेटेस्ट गाना काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की है. वीडियो में उन्हें एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए देखा जा सकता है. सॉन्ग वीडियो में आम्रपाली पिंक कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं निरहुआ ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं. ये वीडियो भले ही पिछले साल का है, लेकिन ये अब भी सोशल मीडिया टॉप ट्रेंड भोजपुरी सॉन्ग में शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="#Video - तोहर आदत हो रहल बा | Dinesh Lal Yadav | Amrapali Dubey का सुपरहिट रोमांटिक वीडियो 2020" src="https://www.youtube.com/embed/5XeQEwTJVZo" width="853" height="480" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">आम्रपाली और निरहुआ स्टारर फिल्म &lsquo;रोमियो राजा&rsquo; (Romeo Raja) का ये गाना सिंगर नीलकमल सिंह ने गाया है, जबकि संदीप संजन ने इसे कंपोज किया था. वहीं, गानें को डायरेक्ट मधुकर आनंद (Madhukar Anand) ने किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Jug Jugg Jeeyo Box Office: जुग जुग जियो की कमाई की रफ्तार हुई धीमी, 7वें दिन किया महज इतने करोड़ का कलेक्शन" href="https://ift.tt/Y7eipRq" target="_blank" rel="noopener">Jug Jugg Jeeyo Box Office: जुग जुग जियो की कमाई की रफ्तार हुई धीमी, 7वें दिन किया महज इतने करोड़ का कलेक्शन</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Liger: 'लाइगर' से सामने आया विजय देवरकोंडा का चौंका देने वाला लुक, खूब हो रहा वायरल" href="https://ift.tt/FUi2WNA" target="_blank" rel="noopener">Liger: 'लाइगर' से सामने आया विजय देवरकोंडा का चौंका देने वाला लुक, खूब हो रहा वायरल</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/VkrzsnU