<p style="text-align: justify;"><strong>IFB Washing Machine On Amazon:</strong> बच्चों के कपड़े, डेलीकेट क्लॉथ, वुलन, जिम वियर, परदे या किसी भी तरह के कपड़े वॉश करने हैं तो अमेजन पर लॉन्च हुई IFB की नयी वॉशिंग मशीन (IFB Washing Machine) के फीचर्स जरूर चेक करें. इसमें 14 वॉश प्रोग्राम हैं जिसमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब वॉश फीचर सेलेक्ट कर सकते हैं. लॉन्चिंग ऑफर में इस वॉच पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/VTkRZ6L Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="
https://ift.tt/WceKF2n" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>IFB 8 Kg 5 Star Front Load Washing Machine with 2X Power Dual Steam (SENATOR MXS 8012, Mocha, Active Color Protection, Hard Water Wash) </strong></p> <p style="text-align: justify;">IFB की वॉशिंग मशीन की कीमत है 43,990 रुपये लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में 15% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 37,390 रुपये में खरीद सकते हैं. इस वॉशिंग मशीन पर 2,260 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,250 रुपये और EMI कराने पर 1,750 रुपये का कैशबैक है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On IFB 8 Kg 5 Star Front Load Washing Machine with 2X Power Dual Steam (SENATOR MXS 8012, Mocha, Active Color Protection, Hard Water Wash) " href="
https://amzn.to/3AQ2x8S" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On IFB 8 Kg 5 Star Front Load Washing Machine with 2X Power Dual Steam (SENATOR MXS 8012, Mocha, Active Color Protection, Hard Water Wash) </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या खास है इस वॉशिंग मशीन में?</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये फुल ऑटोमेटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन (Washing Machine) है जिसमें कपड़े एकदम साफ धुलते हैं. ये 5 स्टार रेटिंग की वजह से सबसे कम बिजली कंज्यूम करती है और पानी भी कम वेस्ट करती है. वॉशिंग मशीन में 14 वॉश प्रोग्राम हैं जिसमें से आप कपड़े के हिसाब से कोई भी प्रोग्राम चुन सकते हैं. इसमें बेबी क्लॉथ, हाईजीन, क्रेडललेस वॉश, डेली वियर, कॉटन, बेडिंग, कर्टेन, फिटनेस वियर, वुलन के साथ कुल 14 वॉश फीचर हैं. इसके क्रेडल वॉश फीचर में कपड़ों में सिलवटे नहीं बनती और वो रिंकल फ्री वॉश होते हैं</p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="
https://ift.tt/zMAtRQO" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>वॉशिंग मशीन के बाकी फीचर्स</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>ये 8 Kg कैपेसिटी की मशीन है जो बड़ी फैमली या 5-6 लोगों के लिये परफेक्ट है</li> <li>इसका स्टील का क्रिसेट मून शेप ड्रम है जिससे वॉशिंग मशीन में जो वाटर होल होते हैं उनमें कपड़ों को फंसने या डैमेज होने से बचाता है</li> <li>वाटर सॉफ्टनर भी लगा है जिससे अगर आपके पाइप में हार्ड वाटर आता है तो उसे ये ठीक कर देती है. इसमें डुअल स्टीम फीचर है जिससे कपड़े जर्म फ्री वॉश होते हैं</li> <li>वॉशिंग मशीन में जो हीटर लगा है उसमें भी 3 प्रोग्राम सेट कर सकते हैं जिसमें हॉट, कोल्ड और वॉर्म का ऑप्शन है</li> <li>चाइल्ड लॉक, हाई-लो वोल्टेज प्रोटेक्शन ऑटो रीस्टार्ट, ऑटो टब क्लीन और साइलेंटली वॉश करने का फीचर है</li> <li>1200 RPM लगे हैं जिससे ड्रायर स्पीड में चलता है और कपड़े जल्दी और एकदम ड्राई हो जाते हैं</li> <li>मशीन की बिल्ट काफी मजबूत है और ये एंटी रस्ट प्रूफ मैटिरियल से बनी है ,</li> <li>इस वॉशिंग मशीन पर 4 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी है और 10 साल की मोटर पर वारंटी है. इस वॉशिंग मशीन पर 10 साल का स्पेयर सपोर्ट भी है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा। यहाँ बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TS1DGVf
comment 0 Comments
more_vert