MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Basic Education Department: बेसिक शिक्षा विभाग ने पब्लिशर्स की बुलाई बैठक, किताबें नहीं मिलने पर मांगा जाएगा स्पष्टीकरण

Basic Education Department: बेसिक शिक्षा विभाग ने पब्लिशर्स की बुलाई बैठक, किताबें नहीं मिलने पर मांगा जाएगा स्पष्टीकरण
india breaking news
<p><strong>Basic Education Department:</strong> बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के पाठ्य पुस्तक अधिकारी (Text Book Officer) श्याम किशोर तिवारी (Shyam Kishore Tiwari) ने किताबें (Books) छापने वाले सभी पब्लिशर्स (Publishers) की आज बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक, ये बैठक शाम 4.30 बजे बुलाई गई है जिसमें सत्र शुरू होने के 3 महीने बाद भी बच्चों को किताबें नहीं मिलने के मामले चर्चा होगी. &nbsp;</p> <p>पाठ्य पुस्तक अधिकारी ने पत्र में लिखा कि, बेसिक शिक्षा (कक्षा 1 से 8 तक) की नि:शुल्क राष्ट्रीयकृत पाठ्य पुस्तकों/कार्यपुस्तिकाओं के मुद्रण/प्रकाशन हेतु कार्यालय पत्रांक-बी की जनपदों में समयान्तर्गत आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए थे. अद्यतम एक महीना बीत जाने के बाद भी जनपदों में पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति प्रारंभ नहीं की गई जो अत्यन्त खेदजनक है.&nbsp;</p> <p><strong> देरी को लेकर मांगा स्पष्टीकरण&nbsp;</strong></p> <p>उन्होंने आगे कहा, आज शाम 4:30 बजे किताबों की आपूर्ति को लेकर समीक्षा की जाएगी. सभी पब्लिशर से किताबों की प्रिंटिंग (Printing) में हो रही देरी को लेकर स्पष्टीकरण (Explanation) मांगा है साथ ही अपडेटेड सप्लाई की सूचना लेकर आने को कहा है. बताया जा रहा है कि, कुल 13 पब्लिशर्स को बैठक में बुलाया गया.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><strong><a title="Twitter Deal: ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ दायर किया मुकदमा, टेस्ला के सीईओ ने की थी 44 अरब डॉलर की डील कैंसिल" href="https://ift.tt/qslZXU2" target="">Twitter Deal: ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ दायर किया मुकदमा, टेस्ला के सीईओ ने की थी 44 अरब डॉलर की डील कैंसिल</a></strong></p> <p><strong><a title="Sri Lanka Crisis: लोगों की मुसीबत नहीं हो रहीं कम, लकड़ी जलाकर बना रहे खाना, देश में नहीं मिल रहा गैस सिलेंडर" href="https://ift.tt/p14kZWr" target="">Sri Lanka Crisis: लोगों की मुसीबत नहीं हो रहीं कम, लकड़ी जलाकर बना रहे खाना, देश में नहीं मिल रहा गैस सिलेंडर</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HC5WbZA

Related Post