<p><strong>Amrita Singh Love Affairs:</strong> बात आज एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) की जो अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. असल में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी होने से पहले अमृता सिंह का नाम एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के साथ भी जुड़ चुका है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अमृता सिंह इस फिल्म के हीरो रहे सनी देओल के प्यार में गिरफ्तार हो गई थीं.</p> <p>कहते तो यहां तक हैं कि अमृता सिंह एक्टर से शादी तक करने का सोचने लगी थीं. हालांकि, एक्ट्रेस को सनी देओल की एक सच्चाई के बारे में पता नहीं था. बात असल में यह थी कि सनी पहले से ही शादीशुदा थे. एक्टर की शादी उनकी गर्लफ्रेंड रहीं पूजा से इंग्लैंड में हुई थी. हालांकि, इस शादी को टॉप सीक्रेट रखा गया था.</p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/QpDIx2o" width="730" height="540" /><br /><br /></p> <p>असल में धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत कर रहे सनी के शादीशुदा होने की बात बाहर आए. धरमपाजी को लगता था कि सनी देओल के शादीशुदा होने की बात उनके करियर के लिए ठीक नहीं है. बहरहाल, एक्टर की इस सच्चाई का पता चलते ही अमृता सिंह ने उनसे किनारा कर लिया था.</p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/tNQpAcu" width="730" height="540" /></p> <p>आपको बता दें कि सैफ अली खान से शादी होने से पहले अमृता का नाम क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के साथ भी जुड़ चुका है. आपको बता दें कि अमृता सिंह की शादी साल 1991 में सैफ अली खान से हुई थी. वहीं, शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया था.</p> <p><a title="Mayuri Kango: फ़िल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने नहीं मानी हार, आज इस टॉप की कंपनी में करती हैं काम!" href="
https://ift.tt/wMBLY6r" target="">Mayuri Kango: फ़िल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने नहीं मानी हार, आज इस टॉप की कंपनी में करती हैं काम!</a></p> <p><a title="Nisha Noor: एड्स से हुई थी इस साउथ एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, आखिरी समय में शरीर में पड़ गए थे कीड़े" href="
https://ift.tt/i0qfPeo" target="">Nisha Noor: एड्स से हुई थी इस साउथ एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, आखिरी समय में शरीर में पड़ गए थे कीड़े</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/P2uoKgO
comment 0 Comments
more_vert