MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

5G Testing: VI ने भोपाल में की 5G टेस्टिंग, मिली 1GBPS की स्पीड

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Telecom Regulatory Authority of India:</strong> टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) भोपाल में लगातार 5G नेटवर्क की टेस्टिंग कर रही है. कुछ दिन पहले ही ट्राई ने जियो (Jio) के नेटवर्क पर 5G का ट्रायल किया था और अब Vodafone Idea (Vi) ने अपने नेटवर्क के लिए ट्राई के साथ 5G का ट्रायल किया है. ट्रायल के दौरान वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क पर 1 जीबीपीएस (1 GBPS) की स्पीड मिल रही है. भोपाल देश का पहला ऐसा शहर बन चुका है, जहां ट्राई के द्वारा 5जी की टेस्टिंग की जा रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>VI ने पुणे में भी की 5जी की टेस्टिंग</strong></p> <p style="text-align: justify;">भोपाल (Bhopal) में 5जी का ट्रायल ट्राई ट्रैफिक सिग्नल पोल, स्ट्रीट लाइट पोल, स्मार्ट पोल, डायरेक्शन बोर्ड, होर्डिंग, फुट ओवर ब्रिज और सिटी बस शेल्टर के लिए किया जा रहा है. इससे पहले वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने पुणे में भी इसी तरह की 5जी की टेस्टिंग की थी. वीआई (VI) ने भोपाल में चार स्थानों न्यू मार्केट, ज्योति स्क्वायर, प्रभात पेट्रोल पंप और इंटर स्टेट बस टर्मिनस पर मोबाइल हैंडसेट पर 1 जीबीपीएस की 5जी डाउनलोड स्पीड का प्रदर्शन दर्ज कराया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>TRAI ने भारत के अन्य हिस्सों में भी की टेस्टिंग</strong></p> <p style="text-align: justify;">ट्राय (TRAI) ने TSP के लिए बेंगलुरु (Banglore) में नम्मा मेट्रो स्टेशन पर भी 5G स्माल सेल टेस्टिंग कंडक्ट की है. ट्राई ने गुजरात (Gujrat) के कांडला पोर्ट और जीएमआर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (GMR International Airport) पर भी &nbsp;5G की टेस्टिंग कंडक्ट की है. कांडला पोर्ट भारत का पहला पोर्ट और जीएमआर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट बन चुका है, जहां 5G की टेस्टिंग की गई है. हालांकि TRAI ने अब तक इन टेस्टिंग के रिजल्ट के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. उम्मीद की जा रही है कि 5G टेस्टिंग से जुड़ी सभी जानकारियों पर से जल्दी पर्दा उठाया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="August में लॉन्च होने जा रहे हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स, यहां देखें लिस्ट" href="abplive.com/technology/mobile/upcoming-august-smartphone-know-price-specifications-features-2180728" target="">August में लॉन्च होने जा रहे हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स, यहां देखें लिस्ट</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CZKn7Qx