MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

आज हार्दिक की कप्तानी में टी20 मैच खेलेगी Team India, इंग्लिश टीम में दिखेगा पाकिस्तान का यह स्टार ओपनर

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Derbyshire vs India 1st T20:</strong> इंग्लैंड (England) के डर्बी काउंटी ग्राउंड (County Ground, Derby) में आज भारत और डर्बीशायर (Derbyshire vs India) के बीच वॉर्मअप टी20 मैच खेला जाएगा. यह मैच भारत के समय अनुसार रात 11.30 बजे शुरू होगा. इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आएंगे. हाल ही में हार्दिक ने आयरलैंड के खिलाफ भारत को टी20 सीरीज जिताई थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, भारतीय टीम इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट मैच (Test Match) के बाद टी20 सीरीज खेलेगी, इस वजह से टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी बेहतर अभ्यास (Practice) के लिए डर्बीशायर (Derbyshire) के खिलाफ टी20 मैच खेल रहे हैं. वहीं, इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम Leicestershire के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच (Warm-up-match) खेल चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डर्बीशायर की टीम में दिखेंगे शान मसूद और सुरंगा लकमल</strong></p> <p style="text-align: justify;">दुनिया की नंबर वन टी20 टीम के खिलाफ मैच के लिए डर्बीशायर ने बड़ा दांव चला है. डर्बीशायर की टीम में पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शान मसूद और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल शामिल हैं. मसूद लंबे समय से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां देखा जा सकेगा मैच?</strong></p> <p style="text-align: justify;">डर्बीशायर की वेबसाइट के मुताबिक, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इस मुकाबले को आप उनके YouTube चैनल पर लाइव देख सकेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये रहा डर्बीशायर के यूट्यूब चैनल का लिंक&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.youtube.com/c/derbyshiretv/featured">https://www.youtube.com/c/derbyshiretv/featured&nbsp;</a></p> <p><strong>डर्बीशायर के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- </strong>ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/ovNwe2J के खिलाफ जसप्रीत बुमराह हासिल कर सकते हैं बेहद ही खास मुकाम, लेने होंगे चार विकेट</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/yR7mCwf Kohli के बचाव में उतरे टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, कहा- उनके जैसा कोई और नहीं</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/8geam3A