<p><strong>Amazon Mobile Sale:</strong> 50MP का कैमरा, 5G नेटवर्क और दमदार बैटरी वाला फोन 15 हजार रुपये से कम में खरीदना है तो इन बेस्ट 5 फोन की डील चेक करना ना भूलें. ये सभी न्यू लॉन्च फोन हैं जिनपर 40% तक के डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही इन फोन पर 1,500 रुपये तक का कैशबैक और बंपर एक्सचेंज बोनस है.</p> <p><a href="
https://ift.tt/qcFYlNU For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/5W8sHTP" /></p> <p><strong>1-Samsung Galaxy M13 5G (Midnight Blue, 4GB, 64GB Storage) | 5000mAh Battery | Upto 8GB RAM with RAM Plus | 5G-11 Band </strong></p> <ul> <li>इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है लेकिन ऑफर में 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का मेन कैमरा कैमरा है. फोन में दूसरा कैमरा 5MP का अल्ट्रावाइड और तीसरा कैमरा का डेप्थ सेंसर है.</li> <li>फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन है जिसका डिस्प्ले HD+LCD पैनल है.फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.फोन में रैम को 12GB और स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. है.</li> </ul> <p><a href="
https://ift.tt/4dhy7PT Deal On Samsung Galaxy M13 5G (Midnight Blue, 4GB, 64GB Storage) | 5000mAh Battery | Upto 8GB RAM with RAM Plus | 5G-11 Band </a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/7zufM6N" /></p> <p><strong>2-iQOO Z6 5G (Chromatic Blue, 4GB RAM, 128GB Storage) | Snapdragon 695-6nm Processor | 120Hz FHD+ Display | 5000mAh Battery</strong></p> <ul> <li>इस फोन की कीमत है 19,990 लेकिन डील में 22% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं. गेमिंग के लिये इस फोन में 5 लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम है जिससे फोन हीट सेंस को सही से डिटेक्ट करता है और उसी के मुताबिक फोन का कूलिंग सिस्टम काम करता है. </li> <li>फोन में ऑटोफोकस के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें ऑब्जेक्ट के आउट ऑफ फोकस वाली प्रोब्लम नहीं आती. फोन में 2MP का मैक्रो मोड और 2MP Bokeh कैमरा है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में फुल HD 6.58 इंच की स्क्रीन है. फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी है.</li> </ul> <p><a title="Amazon Offer On iQOO Z6 5G (Chromatic Blue, 4GB RAM, 128GB Storage) | Snapdragon 695-6nm Processor | 120Hz FHD+ Display | 5000mAh Battery " href="
https://amzn.to/3PS9t9Z" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Offer On iQOO Z6 5G (Chromatic Blue, 4GB RAM, 128GB Storage) | Snapdragon 695-6nm Processor | 120Hz FHD+ Display | 5000mAh Battery</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/5aG19Ix" /></p> <p><strong>3-Redmi 10 Power (Sporty Orange, 8GB RAM, 128GB Storage) </strong></p> <ul> <li>इस फोन की कीमत है 18,999 रुपये लेकिन डील में 21% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 6.71 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन को सुपर ब्लैक और स्पोर्टी ऑरेंज कलर में लॉन्च किया है.</li> <li>डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का सेकंडरी कैमरा दिया गया है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6000mAh की बैटरी दी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.</li> </ul> <p><a href="
https://ift.tt/SDhfCu5 Offer On New Launch Redmi 10 Power (Sporty Orange, 8GB RAM, 128GB Storage)</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/EZdl78V" /></p> <p><strong>4-realme narzo 50 (Speed Black, 4GB RAM+64GB Storage) Helio G96 Processor | 50MP AI Triple Camera | 120Hz Ultra Smooth Display </strong></p> <ul> <li>इस फोन की MRP है 15,999 रुपये लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में मिल रहा है 25% का फ्लैट डिस्काउंट जिसके बाद इसे सिर्फ 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. </li> <li>फोन में FHD स्क्रीन के साथ फोन का डिस्प्ले 6.6 inch का है.फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का पोट्रेट कैमरा, 2MP का मेक्रो लेंस कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा है.फोन में 5000mAh है जो 33W Dart charging को सपोर्ट करती है. Dart charging भी एक फास्ट चार्जिंग फीचर है.</li> </ul> <p><a href="
https://ift.tt/g7nS5Os Deal On realme narzo 50 (Speed Black, 4GB RAM+64GB Storage) Helio G96 Processor | 50MP AI Triple Camera | 120Hz Ultra Smooth Display</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/ryGiEqs" /></p> <p><strong>5-OPPO A57 (Glowing Green, 4GB RAM, 64 Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers</strong></p> <p>इस फोन की MRP 16,990 है लेकिन डील में 13,999 का मिल रहा है. इस 4G फोन में डुअल कैमरा है जिसमें 13MP और 2MP का रियर कैमरा है फोन में नाइट फिल्टर का फीचर है फोन में 8 MP का सेल्फी कैमरा है. फोन का स्क्रीन साइज 6.56 इंच.इस फोन में 5000mAH की पावरफुल बैटरी है जिसमें 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.</p> <p><a href="
https://ift.tt/FUf67qy Deal On OPPO A57 (Glowing Green, 4GB RAM, 64 Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers</a></p> <p><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Xs4oLOh
comment 0 Comments
more_vert