MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Varun Dhawan: शादी के बाद ऐसे बदली वरुण धवन की जिंदगी, बोले- कई बार तो नताशा की जींस पहन लेता हूं

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Varun Dhawan:</strong> बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर वरुण धवन फिलहाल अपनी फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) को लेकर चर्चा के विषय बने हुए हैं. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म जुग जुग जियो में वरुण धवन (Varun Dhawan) लीड रोल में मौजूद हैं. इससे पहले इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण ने कई तरह के बयान दिए थे. इस बीच वरुण धवन ने बताया है कि उनकी वाइफ नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी के बाद लाइफ में क्या-क्या बदलाव आए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शादी के बाद बदली वरुण धवन की लाइफ&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल जुग जुग जियो फिल्म की टैग लाइन है कि शादी के बाद सब कुछ बदल जाता है. इस पर एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने पूछा गया कि क्या आपकी लाइफ में कोई बदलाव आया है तो वरुण ने इस मामले पर खुलकर बातचीत की. वरुण धवन ने कहा कि यह बिल्कुल सही है शादी के बाद जिंदगी में बहुत से बदलाव आते हैं. आपका कमरा आपका नहीं रहता है. आपकी अलमिरा में वाइफ के कपड़े भी आ जाते हैं, जिसकी वजह से कई बार मैं तो नताशा की जीन्स को पहन चुका हूं और बाद में पता लगता है कि यह तो उसकी है. लेकिन आपके बीच प्यार है तो सब बदलाव अच्छे लगते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे वरुण धवन</strong></p> <p style="text-align: justify;">मालूम हो कि हिंदी फिल्म एक्टर वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ पिछले साल शादी की थी. 24 जनवरी 2021 को वरुण और नताशा (Varun Dhawan Natasha Dalal) ने सात फेरे लिए थे. उसके बाद से इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी बड़ी ही खुशहाल चल रही है. कई मौके पर वरुण धवन अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में बात करते भी नजर आएं हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Entertainment News Live Updates: जुग जुग जियो का 1st Day कलेक्शन और कुत्ते के लिए फ्लाइट टिकट मामले पर रश्मिका का बयान" href="https://ift.tt/nX2txlG" target="">Entertainment News Live Updates: जुग जुग जियो का 1st Day कलेक्शन और कुत्ते के लिए फ्लाइट टिकट मामले पर रश्मिका का बयान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Varun Dhawan: फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने कियारा आडवाणी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस भड़क गए हैं." href="https://ift.tt/jiu3SU9" target="">Varun Dhawan: फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने कियारा आडवाणी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस भड़क गए हैं.</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/B4YMn73