<p style="text-align: justify;">कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के आने के बाद से देशभर में शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान (Coronavirus Vaccination) के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. कई राज्यों ने वैक्सीन लगाने में नया कीर्तिमान हासिल किया है. सरकारें लगातार इस कोशिश में लगी हुई हैं कि कोई भी वैक्सीनेशन के बिना न रह जाए. इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak) ने राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा दावा किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिप्टी सीएम ने क्या दावा किया</strong><br />राजधानी लखनऊ (Lucknow) में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दावा करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/K1sxgMX" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के निर्देशानुसार काम हुआ है. प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. हम तेजी से बच्चों का टीकाकरण कर रहे हैं. बता दें कि यूपी देश में वैक्सीनेशन के मामले में पहले नंबर पर है. यहां 16 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. प्रदेश में अबतक वैक्सीन की 33 करोड़ 92 लाख से अधिक डोज लगाई जा चुकी है. 35,22,576 लोगों को प्रिकॉशन डोज भी दी जा चुकी है. प्रदेश में 12-17 साल के बच्चों को भी वैक्सीन की डोज तेजी से लगाई जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Presidential Election 2022: यूपी उपचुनाव के रिजल्ट का राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ेगा असर, जानें- क्या कहता है अब नया समीकरण" href="
https://ift.tt/DCT0jM3" target="_blank" rel="noopener">Presidential Election 2022: यूपी उपचुनाव के रिजल्ट का राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ेगा असर, जानें- क्या कहता है अब नया समीकरण</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर</strong><br />यूपी के बाद महाराष्ट्र में सबसे अधिक वैक्सीनेशन हुआ है. इस बीच प्रदेश में कोरोना के मामलों में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है. बता दें कि देशभर में अभी तक कोरोना वायरस की 1,97,11,91,329 डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से कल यानी रविवार को 2,49,646 डोज लगाई गई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bypolls Results 2022: आजमगढ़ में गुड्डू जमाली की वजह से हारे धर्मेंद्र यादव? जानिए- आंकड़ों की जुबानी पूरा गणित" href="
https://ift.tt/nNB9LCJ" target="_blank" rel="noopener">Bypolls Results 2022: आजमगढ़ में गुड्डू जमाली की वजह से हारे धर्मेंद्र यादव? जानिए- आंकड़ों की जुबानी पूरा गणित</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/ibSLv6X
comment 0 Comments
more_vert