MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Twitter's New Feature: ट्विटर पर नया ऑप्शन, अब फेवरेट लोगों को अपने 'Twitter Circle' में करें ऐड, जानें क्या है ट्विटर सर्कल

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Twitter Circle Feature:</strong> ट्विटर ने हाल ही में 'सर्कल' नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है और अब माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट (Micro-blogging Site) इस फीचर को ज्यादा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है. ट्विटर सर्किल यूजर्स को पूरे प्लेटफॉर्म के बजाय लोगों के एक स्पेशल ग्रुप को ट्वीट भेजने की अनुमति देता है. आखिर ट्विटर सर्कल क्या है (What Is Twitter Circle) और यह कैसे काम करता है और ट्विटर सर्कल का उपयोग कैसे करें?&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्विटर सर्किल क्या है?</strong></p> <p style="text-align: justify;">यह फीचर ठीक वैसे ही है जैसे इंस्टाग्राम पर क्लोज फ्रेंड का ऑप्शन, क्योंकि यह यूजर्स को सभी ट्विटर यूजर्स के बजाय अपने चुने हुए एक ग्रुप को ट्वीट भेजने की अनुमति देता है. इसके लिए यूजर्स को 150 लोगों का चयन करना होगा और उन्हें किसी भी समय 'सर्कल' लिस्ट से जोड़ा या हटाया जा सकता है. केवल ग्रुप के लोग ही उनके साथ शेयर किए गए ट्वीट को देख सकते हैं. प्रत्येक ट्वीट में एक नोट होगा, जिसमें लिखा होगा, "Only@[yourusername] के ट्विटर सर्किल के लोग ही इस ट्वीट को देख सकते हैं." सर्कल के साथ शेयर किए गए ट्वीट्स को रीट्वीट नहीं किया जा सकता, यहां तक कि वे लोग भी जो नहीं जो उस लिस्ट में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे देखें कि आपके पास ट्विटर सर्कल है?</strong></p> <p style="text-align: justify;">यह जानने के लिए कि क्या आपके पास ट्विटर सर्किल है, आपको अपना ऐप अपडेट करना होगा या twitter.com पर जाकर लॉग इन करना होगा. फिर, एक ट्वीट लिखें और उस विंडो में आपको एक ड्रॉपडाउन मेनू दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा "Everyone" ये एक एड करने का का ऑप्शन ड्रॉपडाउन मेनू में एक सर्कल होगा.</p> <p style="text-align: justify;">यह अभी तक जानकारी नहीं है कि वर्तमान में कितने लोगों के पास इस सुविधा का उपयोग है. ट्विटर के अनुसार, यह अभी भी टेस्ट फेज में है. एक रिपोर्ट में ट्विटर के प्रवक्ता जोसेफ नुनेज के हवाले से कहा गया, "हम अभी भी आईओएस, एंड्रॉइड और वेब पर लोगों के ग्रुप के साथ ट्विटर सर्कल का टेस्ट कर रहे हैं." ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ट्विटर सर्किल ग्लोबल लेवल पर आईओएस के लिए ट्विटर, एंड्रॉइड के लिए ट्विटर और twitter.com पर सीमित संख्या में लोगों के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने कहा, "अगर ट्विटर सर्किल आपके लिए उपलब्ध है, तो आप एक नया ट्वीट लिखते समय एक सर्कल बनाने का विकल्प देखेंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सर्कल में ट्वीट कैसे एड करें?</strong></p> <p style="text-align: justify;">सर्कल में एक ट्वीट एड करने के लिए आपको बस एक ट्वीट लिखना है और उस विंडो में आपको एक ड्रॉपडाउन मेनू दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा "Everyone" ड्रॉपडाउन मेनू में एक सर्कल एड करने का विकल्प होगा.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <div class="news_content"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="https://www.abplive.com/technology/mobile/moto-g82-5g-price-in-india-know-battery-camera-and-all-specifications-and-features-2136407">जबरदस्त बैटरी और धुआंधार कैमरा, दिलों पर राज करने पर आ रहा है ये Smartphone, जानें कीमत</a></strong></p> </div> </div> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/FnDtxbV का एक और शानदार फोन लॉन्च, ऑफर में सीधे मिल रहा है 10 हजार का डिस्काउंट</a></strong></div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oq6saD8