<p style="text-align: justify;"><strong>ICC chairman Greg Barclay warns Test matches may be reduced in future:</strong> इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) ने चेताया है कि घरेलू टी20 लीगों की बढ़ती संख्या से द्विपक्षीय सीरीज छोटी होती जा रही हैं और अगले दशक में इससे टेस्ट मैचों (Test Cricket) की संख्या में कटौती हो सकती है. </p> <p style="text-align: justify;">नवंबर 2020 में आईसीसी चेयरमैन बने बार्कले ने कहा कि अगले साल से शुरू हो रहे अगले भावी दौरा कार्यक्रम को तय करते समय आईसीसी को बड़ी दिक्कतें आयेंगी .उन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के दौरान बीबीसी के ‘टेस्ट मैच स्पेशल’ कार्यक्रम में कहा, हर साल महिला और पुरूष क्रिकेट का एक टूर्नामेंट है . इसके अलावा घरेलू लीग बढती जा रही है . इससे द्विपक्षीय सीरीज छोटी हो रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, इसके दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम होंगे. खेलने के अनुभव के नजरिये से भी और उन देशों के राजस्व पर भी जिन्हें ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिलते खासकर भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ. अगले 10-15 साल में टेस्ट क्रिकेट खेल का अभिन्न हिस्सा तो रहेगा लेकिन मैचों की संख्या कम हो सकती है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों पर इसका असर नहीं पड़ेगा .</p> <p style="text-align: justify;">बार्कले ने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट में टेस्ट प्रारूप का उतनी तेजी से विकास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिये घरेलू ढांचा उस तरह का होना चाहिये जो अभी किसी देश में नहीं है . मुझे नहीं लगता कि महिला क्रिकेट में टेस्ट प्रारूप का उतनी तेजी से विकास हो रहा है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/1osyZP3 Trophy 2022 Knockouts: यहां जानें क्‍वार्टर फाइनल मुकाबलों का शेड्यूल, फॉर्मेट, टीमें और टीवी इंफो</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/2Fxc3Yv Ali को क्रिकेट में खास योगदान के लिए इंग्लैंड की क्वीन ने दिया बड़ा सम्मान, इस अवॉर्ड से नवाज़ा</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Zi8oc0b
comment 0 Comments
more_vert