Target Killing: टारगेट किलिंग से घबराए कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों ने छोड़ी घाटी, सामूहिक इस्तीफे की दी धमकी
<p style="text-align: justify;"><strong>Terrorist Attack: </strong>कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में लगातार हो रही टारगेट किलिंग (Target Killing) से घबराए कश्मीरी हिंदू (Kashmiri Hindu) सरकारी कर्मचारी (Government employees) अब घाटी छोड़कर जम्मू (Jammu) पहुंचे हैं और दोबारा कश्मीर (Kashmir) न जाने की बात कह रहे हैं. जम्मू में प्रदर्शन (Protest In Jammu) कर रहे इन हिंदू कर्मचारियों (Hindu Employees) ने धमकी दी है कि अगर सरकार (Government) इन्हें जम्मू वापस ट्रांसफर नहीं करती तो यह सामूहिक रूप से त्यागपत्र (Mass Resignation) दे देंगे.</p> <p style="text-align: justify;">कश्मीर में लगातार बिगड़ते हालात और आतंकियों द्वारा बेगुनाह हिंदुओं प्रवासी मजदूरों और कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाए जाने से डरे कश्मीर में काम कर रहे हैं हिंदू और कश्मीरी पंडित कर्मचारी अब वापस जम्मू का रुख कर रहे हैं. शिक्षिका रजनी बाला की मौत से आहत जम्मू के करीब 4000 सरकारी कर्मचारियों ने कश्मीर घाटी से जम्मू का रुख किया है और लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले ऐसा स्थिति नहीं थी</strong></p> <p style="text-align: justify;">जम्मू में प्रदर्शन कर रहे इन हिंदू कर्मचारियों ने दावा किया कि वह पिछले 15 साल से कश्मीर घाटी में विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं और 15 सालों में कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी कि उन्हें कश्मीर घाटी छोड़कर जम्मू आना पड़े. उन्होंने कहा कि शिक्षिका रजनी बाला की हत्या के बाद आप कश्मीर घाटी में डर और खौफ है और वह इस डर और खौफ में नौकरी नहीं कर सकते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जम्मू ट्रांसफर करने की मांग</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रदर्शन (Protest) कर रहे हिंदू सरकारी कर्मचारियों (Hindu Government Employees) ने सरकार (Government) से मांग की है कि सरकार जल्द उन्हें जम्मू वापस ट्रांसफर (Transfer in Jammu) करे और सरकार अगर ट्रांसफर नहीं करती तो वह सामूहिक त्यागपत्र (Mass Resignation) देने को तैयार हैं लेकिन अब जान की बाजी नहीं लगाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Target Killing: आतंकी हमले में मारे गए बैंक मैनेजर विजय का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार, टारगेट किलिंग का हुए थे शिकार" href="https://ift.tt/BTWZP6M" target="">Target Killing: आतंकी हमले में मारे गए बैंक मैनेजर विजय का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार, टारगेट किलिंग का हुए थे शिकार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="आतंकियों के हाथों गैर कश्मीरियों की चुन-चुन कर हत्या से घाटी में दहशत, बडगाम में मजदूर तो कुलगाम में बैंक मैनेजर मारा गया" href="https://ift.tt/1sOYE78" target="">आतंकियों के हाथों गैर कश्मीरियों की चुन-चुन कर हत्या से घाटी में दहशत, बडगाम में मजदूर तो कुलगाम में बैंक मैनेजर मारा गया</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yrh9AaG
comment 0 Comments
more_vert