MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Target Killing In Valley: टारगेट किलिंग का खौफ, कश्मीरी हिंदुओं के बच्चे अब ऑनलाइन करेंगे पढ़ाई

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Online Education:</strong> जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादी (Terrorist) हिंदुओं (Hindu) और अल्पसंख्यकों (Minorities) को निशाना बनाकर मौत के घाट उतार रहे हैं. इस वजह घाटी में भय का माहौल हो गया है. प्रशासन (Administration) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक कदम उठाया है. प्रशासन ने हालात के सामान्य हो जाने तक कश्मीर (Kashmir) में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) का प्रबंध करने का फैसला किया है. अगर बच्चों के मां बाप चाहें तो अपने बच्चों (Children) को स्कूल में नियमित कक्षाओं में शामिल करा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि कश्मीर संभाग के स्कूल विंटर जोन में आते हैं जहां पर गर्मियों में स्कूल खुले होते हैं. उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्याधिकार में आने वाले पांच निजी और दो सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्रबंधकों को एक आदेश जारी करके इस बात की सूचना दे दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा का प्रबंध करें स्कूल</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने आदेश में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रबंधकों से कहा है कि वो अपने-अपने स्कूलों में पढ़ने वाले हिदू, सिख और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा का प्रबंध करें. प्रशासन ने ये कदम अल्पसंख्यक छात्रों की शिक्षा को सुनिश्चित करने और उन्हें स्कूल की गतिविधियों में शामिल रखने के लिए उठाया है. ये व्यवस्था स्थाई नहीं है लेकिन हालात जब तक सामान्य नहीं हो जाते तब तक इसी व्यवस्था पर काम करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक महीने में 4 हिंदुओं की हत्या</strong></p> <p style="text-align: justify;">घाटी (Valley) में आतंकियों (Terrorists) ने विस्थापित कश्मीरी हिंदू (Kashmiri Hindu) व अन्य हिंदू कर्मियों को निशाना बनाने की अपनी साजिश के तहत बीते एक महीने के दौरान 4 हिंदुओं की हत्या (Killing) की है. इससे घाटी में रहने वाले विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों में डर पैदा हो गया है. उनमें से कई जम्मू (Jammu) चले गए हैं. इनमें से कई कश्मीर के विभिन्न सरकारी स्कूलों (Government Schools) में अध्यापक (Teacher) भी हैं. प्रशासन (Administration) ने घाटी मे कश्मीरी हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों के पलायन को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. सभी अल्पसंख्यक कर्मियों को सिर्फ सुरक्षित स्थानों (Safe Places) और जिला मुख्यालयों (District Headquarters) या फिर प्रमुख कस्बों में नियुक्त किया जा रहा है. वादी में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित छात्रों (Students) ने भी डर के कारण स्कूलों (Schools) से दूरी बनाना शुरु कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="सीएम Arvind Kejriwal ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा समय, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा" href="https://ift.tt/2TQ9Med" target="">सीएम Arvind Kejriwal ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा समय, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="AAP Protest: कश्मीर में टारगेट किलिंग पर AAP का जंतर मंतर पर प्रदर्शन, सिसोदिया बोले- गूंगी-बहरी हो गई सरकार, घटिया राजनीति कर रही BJP" href="https://ift.tt/jnUVsgk" target="">AAP Protest: कश्मीर में टारगेट किलिंग पर AAP का जंतर मंतर पर प्रदर्शन, सिसोदिया बोले- गूंगी-बहरी हो गई सरकार, घटिया राजनीति कर रही BJP</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG