
<p style="text-align: justify;"><strong>Tabu Marriage:</strong> बॉलीवुड में कई कलाकार हैं, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), नगमा (Nagma), अभय देओल (Abhay Deol) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जैसे सितारे हैं. इनमें 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस तब्बू का नाम का शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;">तब्बू हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय के बल पर अपने आप को फिल्मी दुनिया में स्थापित किया. तब्बू ने कई फिल्मों मे अपने जबरदस्त अभिनय का प्रदर्शन किया. इन फिल्मों में चांदनी बार, विरासत, माचिस, दृश्यम और अंधाधुन जैसी कई फिल्में शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों नहीं हुई तब्बू की शादी!</strong></p> <p style="text-align: justify;">तब्बू ने हाल ही में मुंबई मिरर को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अजय देवगन और अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने खुलासा किया कि जब वो काफी छोटी थीं तो उनके भाई समीर अजय देवगन पड़ोसी थे. तब्बू के मुताबिक उनके भाई और अजय देवगन उन पर खास नजर रखा करते थे. जब भी कोई लड़का उनके करीब आने की कोशिश करता था तो वो उसे धमका दिया करते थे. इस दौरान उन्होंने अजय देवगन को लेकर कहा कि मैं आज उन्हीं की वजह से सिंगल हूं. इसके साथ ही ये भी कहा कि वो उम्मीद करता हूं कि अजय को इसके लिए पछतावा होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अजय देवगन और तब्बू का रिश्ता</strong></p> <p style="text-align: justify;">आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में हाल में तब्बू ने कहा था कि यदि कोई है जिस पर वो भरोसा कर सकती हैं तो वो अजय देवगन ही हैं. बता दें कि अजय और तब्बू काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों कलाकारों ने एक साथ विजयपथ, दृश्यम, गोलमाल अगेन, और दे दे प्यार जैसी कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया है. इसके साथ ही दोनों बहुत जल्द दृश्यम 2 में भी एक साथ नजर आने वाले हैं.</p> <p><strong><a title="Celebs Cameo Role: सलमान, शाहरुख से लेकर अमिताभ बच्चन तक, बिना फीस के फिल्मों में इन सितारों ने किया कैमियो रोल" href="
https://ift.tt/8X9lhNn" target="_blank" rel="noopener">Celebs Cameo Role: सलमान, शाहरुख से लेकर अमिताभ बच्चन तक, बिना फीस के फिल्मों में इन सितारों ने किया कैमियो रोल</a></strong></p> <p><strong><a title="Salman Khan First Salary: आपके बच्चों की पॉकेट मनी से भी कम थी सलमान खान की पहली कमाई, दिनभर मेहनत के बाद मिले थे बस इतने रुपये" href="
https://ift.tt/GqoulZK" target="_blank" rel="noopener">Salman Khan First Salary: आपके बच्चों की पॉकेट मनी से भी कम थी सलमान खान की पहली कमाई, दिनभर मेहनत के बाद मिले थे बस इतने रुपये</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/B4YMn73
comment 0 Comments
more_vert