<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Premier League:</strong> भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (suresh raina) भले ही इस साल आईपीएल (IPL 2022) में न खेले हों पर वह अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर वर्कआउट (Suresh Raina Workout) का एक वीडियो शेयर किया है. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रैना गदा लेकर देसी अंदाज में वर्क आउट कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स रैना की तुलना महाभारत के भीम से कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईपीएल में अनसोल्ड रहे</strong><br />सुरेश रैना अक्सर अपने बयान और ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि इस बार वह अपने वर्कआउट को लेकर चर्चाओं में हैं. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले भी रैना ने देसी अंदाज में वर्क आउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. आईपीएल मेगा ऑक्शन में रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, हालांकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रहे. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="und">✅💪 <a href="
https://t.co/yadn3ITyJF">
pic.twitter.com/yadn3ITyJF</a></p> — Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) <a href="
https://twitter.com/ImRaina/status/1531989958353100801?ref_src=twsrc%5Etfw">June 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस सीजन की कमेंट्री</strong><br />अनसोल्ड रहने के चलते रैना आईपीएल 2022 में बतौर खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सके. ऐसे में वह कमेंट्री के जरिए जरूर आईपीएल से जुड़े रहे. रैना टूर्नामेंट के इतिहास के 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 205 लीग मैचों में 5 हजार 528 रन बनाए हैं. इस मामले में उनसे आगे केवल विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में सीएसके को रैना की कमी काफी खली. चार बार की विजेता चेन्नई 14 में से केवल 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/0DCL5ef vs SA T20 Series: टी20 सीरीज के लिए भारत पहुंची अफ्रीकी टीम, 9 जून को पहला मुकाबला दिल्ली में</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/usfcCFq 2022: श्रेयस अय्यर ने खरीदी मर्सिडीज AMG G 63 4MATIC, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/izLlF3T
comment 0 Comments
more_vert