<p style="text-align: justify;"><strong>Sunil Grover On Health:</strong> एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की जनवरी में हार्ट सर्जरी हुई थी. सुनील ने जब अपनी हार्ट सर्जरी के बारे में फैंस को जानकारी दी थी तो हर कोई चौंक गया था. फैंस सुनील को लेकर परेशान हो गए थे. सुनील अपनी फिटनेस को लेकर बहुत डेडिकेटिड हैं जिसकी वजह से वह जल्दी ठीक हो गए. उन्होंने सर्जरी के 25 दिन बाद ही काम पर वापसी कर ली थी. सुनील के काम पर वापसी करने के बाद फैंस ने चैन की सांस ली थी. सुनील ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ब्लैकआउट की शूटिंग खत्म की है. काम पर वापसी करके सुनील काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि काम शुरू हो गया है और वापसी करके बेहद खुशी हो रही है. सर्जरी के बाद सुनील की लाइफ अब नॉर्मल हो चुकी है उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में बात की.</p> <p style="text-align: justify;">टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सुनील ने अपनी हेल्थ के बारे में बात की. सुनील ने कहा- मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया था और हल्के लक्षण थे. बाद में मुझे अनईजी महसूस हो रहा था तो मैंने डॉक्टर से कंसल्ट किया. मैंने एडवांस चेकअप करवाया तो मेरे दिल में कुछ इश्यू निकला और उसके बाद मेरी सर्जरी हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मेरा दिल धड़क रहा है</strong><br />सुनील ग्रोवर ने आगे कहा- मेरा दिल वापस धड़क रहा है और मुझे सांस लेने में और ज्यादा मजा आ रहा है. मैं और हेल्दी और एनर्जेटिक महसूस कर रहा हूं. मैं अपने काम पर और फोकस कर पा रहा हूं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बदल गई लाइफ</strong><br />सुनील ने आगे बताया कि सर्जरी के बाद 15 दिन तक मैं बहुत आभारी और विनम्र बन गया था. बड़ा ही स्वीट हो गया था मैं और ऐसा लग रहा था कि सबकी रिस्पेर्ट करुं, लाइफ है आभार रखो. अब मुझे लगता है ये इंटेनसिटी कम हो गई है लेकिन यह अभी भी है और आखिरी तक रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;">वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील ग्रोवर के पास इस समय काफी प्रोजेक्ट्स हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एक फिल्म की शूटिंग खत्म की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/wuAoYKk of Bollywood: क्या Kartik Aaryan हैं नए 'किंग ऑफ बॉलीवुड', खत्म हो गया शाहरुख का स्टारडम?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/2DiTrK7 Khan ड्रग्स केस को लेकर बोले Shatrughan Sinha, उम्मीद के अनुसार शाहरुख ने नहीं कहा थेंक्यू...</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PZO0HM4
comment 0 Comments
more_vert