
<p style="text-align: justify;"><strong>Share Market Update:</strong> मंगलवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद मंगल साबित हो रहा. शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. निवेशकों की खरीदारी की बदौलत सेंसेक्स में 1,000 अंक तो निफ्टी में 300 अंकों की उछाल देखी जा रही है. शेयर बाजार में इस तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आया है. बीएसई में लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाईजेशन 234.86 लाख करोड़ रुपये था जो बढ़कर 240.06 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. </p> <p style="text-align: justify;">निवेशकों की खरीदारी के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1070 अंकों की उछाल के साथ 52,000 के आंकड़े को पार करते हुए 52,660 पर ट्रेड कर रहा है तो निफ्टी 315 अंकों की उछाल के साथ 15,665 अंकों पर कारोबार कर रहा है. बाजार में आज खासतौर से बैंकिंग, आईटी, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में भी खरीदारी है. दरअसल बीते कई हफ्तों में बाजार में लगातार बिकवाली का दौरा देखने को मिल रहा है. जिससे निवेशकों में मायूसी थी. लेकिन कमोडिटी प्राइस में गिरावट के चलते बाजार में ये तेजी आई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों आई बाजार में तेजी</strong><br />दरअसल S&P500 सितंबर फ्यूचर 60 प्लाइंट बढ़त के साथ 3736 पर ट्रेड कर रहा है. जिससे ये संकेत मिल रहे हैं अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत होगी. बाजार के लिए सबसे बड़ी राहत है कमोडिटी की कीमतों में गिरावट. इससे परेशान कंपनियों की लागत को कम करने में मदद मिलेगी. कमोडिटी के दामों में गिरावट के बाद मांग भी बढ़ेगी जिसका फायदा कॉरपोरेट जगत को होगा तो इससे महंगाई में कमी आएगी. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle"> <div class="uk-text-center"> <div id="div-gpt-ad-6601185-5" class="ad-slot" data-google-query-id="CMm68_2LvvgCFR-Z2AUd8QkLCg"> </div> </div> </div> <p><strong><a title="Akasa Air: दिल्ली आ गया Akasa Air का पहला विमान, सेवा शुरू करने के लिए जल्द मिल सकता है एयर ऑपरेटर पर्मिट" href="
https://ift.tt/LAXjfo6" target="">Akasa Air: दिल्ली आ गया Akasa Air का पहला विमान, सेवा शुरू करने के लिए जल्द मिल सकता है एयर ऑपरेटर पर्मिट</a></strong></p> <p><strong><a title="Retail Inflation Data: खेतिहर और ग्रामीण मजदूरों पर भी महंगाई की मार, खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा बजट" href="
https://ift.tt/bkIDK1c" target="">Retail Inflation Data: खेतिहर और ग्रामीण मजदूरों पर भी महंगाई की मार, खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा बजट</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/R9eWuyH
comment 0 Comments
more_vert