MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Stock Market Update: CRR नहीं बढ़ाने और रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्टर डोज देने के RBI के ऐलान से शेयर बाजार में शानदार तेजी

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Update:</strong> आरबीआई के मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. पॉलिसी घोषणा के दौरान बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. लेकिन रेपो रेट में 50 फीसदी की बढ़ोतरी करने के ऐलान के बाद और उसके बाद रियल एस्टेट सेक्टर को सौगात देने के ऐलान के बाद बाजार में तेजी है. फिलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 207 अंकों की तेजी के साथ 55,314 और निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 16,481 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीआरआर नहीं बढ़ने के बाजार खुश</strong><br />आरबीआई बैंकों की अपील को सुन लिया है. और मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने सीआरआर यानि काश रिजर्व रेशियो में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया है. 4 मई को आरबीआई ने सीआरआर में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर उसे 4.50 फीसदी कर दिया था. जिसके चलते बैंकिंग सिस्टम से 90,000 करोड़ रुपये निकल कर आरबीआई के पास चला गया. बैंकों ने आरबीआई से अपील करते हुए कहा था कि देश में क्रेडिट डिमांड बढ़ता जा रहा है जिसे पूरा करने के लिए बैंकों को अतिरिक्त नगदी की जरुरत है. अगर आरबीआई ने फिर से सीआरआर को बढ़ाया तो बैंकों के पास नगदी की कमी हो जाएगी. इसलिए सीआरआर को ना बढ़ाया जाए जिसे आरबीआई ने मान लिया है. बैंकों ने 8.17 लाख करोड़ रुपये सीआरआर के तौर पर आरबीआई के पास डिपॉजिट्स कराया हुआ है. फिलहाल बैंकों के पास 3.50 लाख रुपये की अतिरिक्त नगदी मौजूद है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">कैश रिजर्व रेशियो बैंकों के पास डिपॉजिट्स का वो हिस्सा है जो बैंकों को आरबीआई के पास जमा रखना होगा. और बैंक जो सीआरआर के तौर पर आरबीआई के पास रकम जमा रखते हैं उन्हें उसपर उन्हें ब्याज भी नहीं मिलता है. हालांकि उन डिपॉजिट्स पर बैंकों को अपने कस्टमर्स को जरुर ब्याज देना होता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी</strong><br />आरबीआई ने रियल एस्टेट सेक्टर को ज्यादा कर्ज उपलब्ध कराने और सेक्टर को बूस्ट देने के लिए जो फैसले लिए हैं उसके चलते रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी है. कोऑपरेटिव बैंकों द्वारा ज्यादा होम लोन देने और ग्रामीण कोऑपरेटिव बैंकों द्वारा कमर्शियल रियल प्रोजेक्ट को ज्यादा कर्ज देने की इजाजत देने के आरबीआई के ऐलान के बाद कई रियल एस्टेट स्टॉक्स में तेजी है. डीएलएफ 3.22 फीसदी, शोभा डेवलपर्स 2.97 फीसदी, ओबेरॉय रिएल्टी 2.35 फीसदी, गोदरेज प्रॉपर्टी 2.10 फीसदी, बिगेड इंटरप्राइजेज 1.96 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंकिंग सेक्टर में उछाल</strong><br />बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी तेजी है. बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, पीएनबी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p> <p><strong><a title="RBI Monetary Policy: EMI होगी अब और महंगी, RBI ने रेपो रेट में की 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी, 4.90 फीसदी हुआ रेपो रेट" href="https://ift.tt/F7K0d6r" target="">RBI Monetary Policy: EMI होगी अब और महंगी, RBI ने रेपो रेट में की 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी, 4.90 फीसदी हुआ रेपो रेट</a></strong></p> <p><strong><a title="RBI On Inflation: बढ़ती महंगाई के मद्देनजर RBI ने बदला महंगाई दर के पुराने अनुमान को, 2022-23 में 6.7% रह सकती है खुदरा महंगाई" href="https://ift.tt/RmCju9l" target="">RBI On Inflation: बढ़ती महंगाई के मद्देनजर RBI ने बदला महंगाई दर के पुराने अनुमान को, 2022-23 में 6.7% रह सकती है खुदरा महंगाई</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG