
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Crash:</strong> सुबह शानदार तेजी के साथ खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में फिर से बिकवाली छा गई. मुनाफावसूली के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सुबह के अपने हाई से 1353 अंक नीचे जा फिसला. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी उच्चतम स्तरों से 500 अंक नीचे जा लुढ़का है. फिलहाल सेंसेक्स 887 अंकों की गिरावट के साथ 51,672 और निफ्टी 272 अंकों की गिरावट के साथ 15,418 अंकों पर कारोबार कर रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों गिरे भारतीय बाजार</strong><br />दरअसल यूरोपीय देशों के शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले हैं जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार में अचानक गिरावट आ गई. सेंसेक्स और निफ्टी 52 हफ्ते के निचले स्तर पर जा लुढ़का है. मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. मेटल इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं बिकवाली के चलते सभी सेक्टर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बैंकिंग, आईटी, एनर्जी सेक्टर लाल निसान में ट्रेड कर रहा है. स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है. टाटा स्टील में 4.68 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.99 फीसदी, भारती एयरटेल 3.90 फीसदी, कोटक महिंद्रा 3.25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका में महंगे कर्ज का असर </strong><br />अमेरिका में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है और इतनी बड़ी बढ़ोतरी 28 सालों के बाद यानी 1994 के बाद की गई है. इस फैसले के चलते भी भारतीय बाजार दवाब में है. बता दें कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाने का ये फैसला वहां बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिये हुआ है. अमेरिका में महंगाई दर 40 साल में सबसे ऊंचे स्तर पर आ गई है और मई के महीने में ये 8.6 फीसदी पर रही थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुबह हरे निशान में खुला था बाजार</strong><br />इससे पहले आज भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले थे. सेंसेक्स में 500 अंक की तेजी के साथ खुला था तो निफ्टी भी 143.20 अंकों की तेजी के कारोबार की शुरुआत हुई थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/PU0c6iR Price Hike: फिर बढ़े ATF के रेट, अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचे भाव, महंगा होगा हवाई सफर!</strong></a></p> <p><strong><a title="SpiceJet Hikes Airfare: ATF के रेट बढ़ने का हुआ फौरी असर, स्पाइसजेट ने 15 फीसदी तक बढ़ाया हवाई किराया" href="
https://ift.tt/f2GKqiE" target="">SpiceJet Hikes Airfare: ATF के रेट बढ़ने का हुआ फौरी असर, स्पाइसजेट ने 15 फीसदी तक बढ़ाया हवाई किराया</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OYTD2iP
comment 0 Comments
more_vert