MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Stock Market Closing: शानदार तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार ने गंवाई अपनी बढ़त, मुनाफावसूली के चलते लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing On 03rd June 2022:</strong> हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर में भारी उठापटक देखी गई. सुबह से बाजार तेजी के ट्रेड कर रहा था. लेकिन दोपहर में निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते बाजार ने अपनी बढ़त को गंवा दिया. और आज का कारोबार खत्म होने परे बाजार लाल निशान में जाकर बंद हुआ. आज बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 49 तो निफ्टी 43 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाजार का हाल&nbsp;</strong><br />शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सत्र के खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 49 अंकों के गिरावट के साथ 55,769 अंकों पर &nbsp;तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 16,584 अंकों पर क्लोज हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेक्टर का हाल&nbsp;</strong><br />शेयर बाजार में आज केवल आईटी और ऑयल एंड गैस सेक्टरों में तेजी रही है. वहीं दूसरे सभी सेक्टर जिसमें बैंकिंग से लेकर ऑटो, &nbsp;एफएमसीजी, एनर्जी, मीडिया, मेटल्स शामिल है सभी गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 38 शेयर लाल निशान में तो 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों 10 हरे निशान में तो 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए .</p> <p><strong>चढ़ने वाले शेयर</strong><br />शेयर बाजार में गिरावट के बाद कई शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए. जिसमें रिलायंस 1.89 फीसदी, इंफोसिस 1.03 फीसदी, लार्सन 0.69 फीसदी, एचसीएल टेक 0.60 फीसदी, सन फार्मा0.58 फीसदी, विप्रो 0.49 फीसदी, टीसीएस 0.41 फीसदी, एचयूएल 0.37 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.33 फीसदी, पावर ग्रिड 0.31 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.&nbsp;</p> <p><strong>गिरने वाले शेयर</strong><br />गिरने वाले शेयर पर नजर डालें तो अल्ट्राटेक सीमेंट 5.45 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.71 फीसदी, एनटीपीसी 2.39 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.99 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.97 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.68 फीसदी, महिंद्रा 1.40 फीसदी, भारतीय एयरटेल 1.31 फीसदी, टाटा स्टील 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p>&nbsp;</p> <p><strong><a title="Insurance Companies Stock: GIC से लेकर LIC तक, जानिए कैसे सरकारी बीमा कंपनियों के शेयरों के निवेशकों को हो रहा भारी नुकसान?" href="https://ift.tt/jrOL6sx" target="">Insurance Companies Stock: GIC से लेकर LIC तक, जानिए कैसे सरकारी बीमा कंपनियों के शेयरों के निवेशकों को हो रहा भारी नुकसान?</a></strong></p> <p><strong><a title="Indian Aviation Market: आसमान में जंग छिड़ने से पहले जानिए Indigo ने राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइंस Akasa Air को दिया क्या जवाब!" href="https://ift.tt/rpWLbQx" target="">Indian Aviation Market: आसमान में जंग छिड़ने से पहले जानिए Indigo ने राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइंस Akasa Air को दिया क्या जवाब!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yrh9AaG