MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Stock Market: बाजार में हावी रही मुनाफावसूली, सेंसेक्स 185 अकं फिसला, निफ्टी 16500 के पार क्लोज

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Update:</strong> शेयर बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है, जिसकी वजह से दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 185.24 अंक यानी 0.33 फीसदी फिसलकर 55,381.17 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 61.80 अंक यानी 0.37 फीसदी लुढ़क कर 16,522.75 के लेवल पर बंद हुआ है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन शेयर्स में</strong> रही तेजी<br />सेंसेक्स को टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में से 11 शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा 19 शेयर्स में गिरावट रही है. आज का टॉप गेनर स्टॉक एमएंडएम रहा है. इसके अलावा HDFC, Kotak Bank, HDFC Bank, NTPC, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईटीसी, ICICI Bank और रिलायंस के स्टॉक्स में तेजी रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन शेयर्स में रही गिरावट?</strong><br />इसके अलावा बिकवाली वाले शेयर्स की लिस्ट में नेस्ले इंडिया के स्टॉक्स 2.90 फीसदी फिसलकर बंद हुए हैं. इसके अलावा टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एचयूएल, पॉवर ग्रिड, अल्ट्रा केमिकल, एचसीएल टेक, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डी, टाटइन, भारती एयरटेल, मारुति, एलटी, टीसीएस, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर्स भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंकिग सेक्टर में रही तेजी</strong><br />सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इनमें मिलाजुला कारोबार रहा है. आज निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर हरे निशान में क्लोज हुए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन सेक्टर्स में रही गिरावट</strong><br />इसके अलावा बिकवाली वाले सेक्टर्स की बात करें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर, हेल्थकेयर, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में गिरावट रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="LPG Cylinder Rate Cut 1st June: गैस के दाम में बड़ी कटौती, ये सिलेंडर 135 रुपये हुआ सस्ता, चेक करें रेट्स" href="https://ift.tt/xiOzEPQ" target="">LPG Cylinder Rate Cut 1st June: गैस के दाम में बड़ी कटौती, ये सिलेंडर 135 रुपये हुआ सस्ता, चेक करें रेट्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rule Change from Today 1st June: गाड़ी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा, बैंक के चार्ज बढ़ने सहित ये 5 बदलाव आज से होंगे लागू" href="https://ift.tt/Azpgv1E" target="">Rule Change from Today 1st June: गाड़ी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा, बैंक के चार्ज बढ़ने सहित ये 5 बदलाव आज से होंगे लागू</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oq6saD8