MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Singer KK Death: सलमान खान के लिए इस गाने को गाकर टूटे हुए दिलों की आवाज़ बने थे केके, आज भी है सुपरहिट

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Singer KK Bollywood Debut Song:</strong> 'मशहूर सिंगर केके नहीं रहे', यह बात इस समय हर किसी के दिल को तार तार कर रही है. सेलेब्स से लेकर कई बड़े राजनेताओं तक ने अपना दुख जाहिर किया है, म्यूजिक इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा है और उनके चाहने वाले सुबह से ही उनके गाए गानों को शेयर कर अपनी आंखे नम कर रहे हैं. इस बीच गायक से जुड़ी तमाम बातें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. कम लोग ही इस बात को जानते होंगे कि केके अपने पहले ही गाने से टूटे हुए हर दिल की आवाज बन गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">जी हां, केके वह सिंगर थे, जिन्होंने अपने पहले ही गाने से लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली थी. यूं तो केके का पहला एल्बम 'पल' था, लेकिन बॉलीवुड के दरवाजे उनके लिए फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से खुले. सलमान खान की इस फिल्म में उन्होंने 'तड़प तड़प' गाने को अपनी आवाज दी थी. यह गाना काफी फेमस हुआ और इस गाने ने उनकी जिंदगी एकदम बदल दी. इस गाने के बाद उनकी लोकप्रियता लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगी. बस फिर क्या था, धीरे धीरे केके म्यूजिक इंडस्ट्री में सुरों के सरताज बनकर छाने लगे. उनकी किस्मत इस गाने से ऐसी खुली की बाद में हर दूसरे गाने में केके की ही आवाज सुनने मिलती. केके ने रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग भी गाए हैं. फिल्म 'बचना ए हसीनों' का 'खुदा जाने', 'काइट्स' का 'जिंदगी दो पल की', 'जन्नत' का 'जरा सी', 'ओम शांति ओम' का 'आंखों में तेरी' जैसी कई बेहतरीन गाने गाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आखिरी समय में भी अपने सुरों का जादू बिखेर रहे थे</strong></p> <p style="text-align: justify;">53 साल के केके अब इस दुनिया में नहीं है. इसे नियती का खेल ही समझिए कि आखिरी समय में भी केके लोगों के बीच अपने सुरों का जादू बिखेर रहे थे. मालूम हो कि, सिंगर का देर रात बीते मंगलवार को कोलकाता में निधन हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केके का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://ift.tt/qFYv02k Singer KK ने इस गाने के साथ दी आखिरी परफॉर्मेंस, वीडियो देख नम पड़ गईं लोगों की आंखें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/F928xHz KK Love Story: 10वीं क्लास में ही पत्नी ज्योति को दिल दे बैठे थे केके, शादी करने के लिए सिंगिंग छोड़ करना पड़ा था ये काम</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oq6saD8