<p style="text-align: justify;">Badshah Trolled for Krishnakumar Kunnath Post: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) यानी केके (Singer KK) अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. केके ने अपनी मधुर आवाज से हर किसी को दीवाना बनाया था. 53 साल की उम्र में केके ने मंगलवार कोलकाता में अपनी आखिरी सांस ली. केके के इस तरह अचानक चले जाने से सभी को सदमा पहुंचा है. मशहूर सिंगर रैपर बादशाह ने भी केके को याद करते हुए श्रद्धाजंलि दी है. लेकिन इसे बाद बादशाह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, सिंगर केके के यूं अचानक चले जाने से सभी हैरान है, कुछ लोग तो अभी भी ये विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि केके अब नहीं रहे. केके की निधन की समाचार सुन हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. इस बीच बॉलीवुड रैपर और सिंगर बादशाह ने भी केके को याद करते हुए एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है. बादशाह ने आज सुबह केके का एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर अपना दुख जताया है. रैपर ने सिंगर की फोटो के साथ Why...? लिखा है और दिल टूटने वाले इमोजी भी बनाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/a9MK2YG" /><br /><img src="
https://ift.tt/a9MK2YG" /><br />लेकिन कुछ यूजर्स को बादशाह की ये स्टोरी रास नहीं आई. सिंगर केके के लिए बादशाह का ये पोस्ट देख यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. जिसकी वजह है कि बादशाह सिंगर केके को फॉलो नहीं करते थे और अब उनके चले जाने पर बादशाह का ये पोस्ट उन्हें रास नहीं आ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/ftAoEVG" /></p> <p style="text-align: justify;">यूजर्स ने बादशाह को ट्रोल करते हुए लिखा है कि जब केके के जिंदा होने पर बादशाह ने उन्हों फॉलो नहीं किया तो अब क्यों फोटो शेयर कर रहे हैं. तो वहीं एक यूजर ने तो बादशाह पर गुस्सा निकालते हुए एक बेहूदा मैसेज किया है, इस यूजर ने लिखा है- तू कब मरेगा. इस यूजर के मैसेज का स्क्रीनशॉर्ट बादशाह ने शेयर करते हुए लिखा है- आपको सिर्फ आइडिया दे रहा हूं कि हम हर रोज किस तरह की नफरत का सामना करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Singer KK Passes Away: केके के निधन पर शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, अक्षय कुमार से अभिषेक बच्चन तक, इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि" href="
https://ift.tt/thBlb3e" target="">Singer KK Passes Away: केके के निधन पर शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, अक्षय कुमार से अभिषेक बच्चन तक, इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="KK Death : 'इमरान हाशमी ने रील लाइफ में अपनी आवाज़ खो दी', केके की मौत पर लोगों ने किए ये ट्वीट" href="
https://ift.tt/y6GRiLp" target="">KK Death : 'इमरान हाशमी ने रील लाइफ में अपनी आवाज़ खो दी', केके की मौत पर लोगों ने किए ये ट्वीट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert