<p style="text-align: justify;"><strong>Rupankar Bagchi Trolled for controversial remark Over Singer Krishnakumar Kunnath: </strong>मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कन्नाथ (Singer Krishnakumar Kunnath) के निधन के बाद पूरे देश में मातम छाया हुआ है. न सिर्फ सेलिब्रिटी बल्कि आम जनता भी उनके निधन पर शोक में डूबी है. केके इंडस्ट्री के एक दिग्गज सिंगर थे, ,जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं. केके के निधन पर जहां हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है वहीं बंगाली सिंगर रुपांकर बागची (Rupankar Bagchi) ने सिंगर केके को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, कोलकाता के लाइव कॉन्सर्ट के बाद केके ने अपनी अंतिम सांस ली. बंगाली सिंगर रुपांकर बागची ने केके के कॉन्सर्ट के बाद और निधन के कुछ ही घंटे पहले फेसबुक पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में रुपांकर दिवंगत सिंगर को लेकर यह कहते नजर आ रहे हैं. ‘उनके गाने सुनने के बाद मुझे एहसास हुआ कि हम सभी केके से बेहतर गाने गा सकते हैं. क्या प्रचार है? ये केके…केके…केके कौन है केके? हम किसी भी के से अच्छे हैं.’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बयान को लेकर हुए ट्रोल</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिर क्या अब अपने इस वीडियो में दिए बयान को लेकर रुपांकर बागची सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. यूजर्स रुपांकर को उनकी इस सोच के लिए जमकर फटकार लगा रहे हैं. यहां तक कि कुछ यूजर्स ने उन्हें 'कुछ शर्म' रखने की हिदायत तक दे ड़ाली है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने के बाद बंगाली सिंगर केके ने अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने इसे लेकर अपनी सफाई में कहा है कि केके के बारे में उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है, उनकी टिप्पणियों का 'गलत अर्थ' निकाला गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Singer KK Passes Away: केके के निधन पर शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, अक्षय कुमार से अभिषेक बच्चन तक, इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि" href="
https://ift.tt/thBlb3e" target="">Singer KK Passes Away: केके के निधन पर शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, अक्षय कुमार से अभिषेक बच्चन तक, इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Singer KK Death: केके को याद करते हुए रैपर बादशाह ने शेयर की फोटो, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल" href="
https://ift.tt/fYBa0kw" target="">Singer KK Death: केके को याद करते हुए रैपर बादशाह ने शेयर की फोटो, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert