<p><strong>Virat Kohli Shikhar Dhawan Tweet for KK Kolkata:</strong> स्टार सिंगर केके का कोलकाता में मंगलवार को निधन हो गया. वे एक कॉन्सर्ट में थे, वहां उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद केके को होटल ले जाया गया. वहीं उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. केके के निधन के हर क्षेत्र के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी सिलसिले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने भी ट्वीट किया है. कोहली-धवन ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया.</p> <p>कोलकाता में आयोजित हुए कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में केके ने कहा, ''हाय मैं मर जाऊं यहीं पर''. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. केके के निधन के बाद कोहली ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा, ''हमारे वक्त के एक शानदार सिंगर को खोना दुखद है. उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति सहानुभूति''</p> <p>दिग्गज बैट्समैन शिखर धवन ने भी केके के लिए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, बहुत ही खूबसूरत आवाज और म्युजिक ने हमें इमेशनल किया है. मेरी उनके प्रिय जनों के प्रति सहानुभूति है.</p> <p>गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर केके ने कई भाषाओं में गाने गए हैं. वे कॉन्सर्ट के लिए जगह-जगह जाया करते थे. इसी सिलसिले में कोलकाता पहुंचे थे. यहां उनका निधन हो गया. केके की तबियत कॉन्सर्ट के दौरान ही बिगड़ गई थी. इसके कुछ देर बाद उनका निधन हो गया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Lost a magnificent singer of our times and so suddenly. Condolences to his family and close ones. <a href="
https://twitter.com/hashtag/KK?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KK</a>🙏</p> — Virat Kohli (@imVkohli) <a href="
https://twitter.com/imVkohli/status/1531861029071638528?ref_src=twsrc%5Etfw">June 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/RIPKK?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RIPKK</a> 🙏 Such a beautiful voice with music that made us all emotional. My condolences to his loved ones. <a href="
https://t.co/ukB6FNZBu7">
pic.twitter.com/ukB6FNZBu7</a></p> — Shikhar Dhawan (@SDhawan25) <a href="
https://twitter.com/SDhawan25/status/1531857599246655488?ref_src=twsrc%5Etfw">June 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/Xr5Hw6g Titans: पूर्व भारतीय खिलाड़ी बोले- 'गुजरात टाइटंस ने साबित किया, ऑक्शन में IPL चैंपियन नहीं बनते आप'</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/LPGfMzi Records: कोहली और धवन नहीं, इन तीन भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जड़े हैं शतक</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert