MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Sidhu Moose Wala Murder: क्या सिद्धू मूसेवाला के पिता लड़ेंगे चुनाव? तैयार की जाने लगी है सियासी पिच

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Sidhu Moose Wala Murder:</strong> सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का कातिल कौन है, ये अब तक साफ नहीं हो सका है. मूसेवाला (Moose Wala) के करोड़ों फैंस इंसाफ की मांग कर रहे हैं. मूसेवाला का परिवार सदमे में है, खासकर मूसेवाला के पिता, जो मूसेवाला के काफी करीब थे. पिता इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं. आज मानसा के मूसा गांव से जो तस्वीर आई है, उसके बाद ये चर्चा होने लगी है कि क्या मूसेवाला के पिता के लिए सियासी पिच भी तैयार की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">बंदूकों के शौकीन मूसेवाला को गोलियां बरसाकर शांत कर दिया गया. 29 मई रविवार को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की नई सीसीटीवी तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनकी थार और पीछा कर रही सफेद बोलेरो साफ नजर आ रही हैं. सिद्धू मूसेवाला की हत्या को चार दिन बीत चुके हैं और मूसेवाला के बिना एक-एक लम्हा बलकौर सिंह के लिए किसी सदी से कम नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फफक-फफक रो पड़े पिता</strong></p> <p style="text-align: justify;">बुधवार को कीरतपुर साहिब के गुरुद्वारा पातालपुरी में सिद्धू मूसेवाला की अस्थियां परिवार ने नम आंखों के साथ बहाई. सिद्धू मूसेवाला के पिता की आंखों से आंसुओं की धार सतलुज की तरह बहती रही और अपने लाल के लिए एक पिता फफक-फफक कर रोता रहा. सिद्धू मूसेवाला को ट्रैक्टर से खास लगाव था, वो अपने कई गानों में पसंदीदा ट्रैक्टर दिखाने का मौका नहीं गंवाते थे. सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा भी उनके पसंदीदा ट्रैक्टर पर ही निकाली गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Target Killing: 'हवाई अड्डे पर सामान्य हालात, अल्पसंख्यकों की भीड़ नहीं', श्रीनगर एयरपोर्ट ने अफवाहों को किया खारिज" href="https://ift.tt/7QvsjrV" target="">Target Killing: 'हवाई अड्डे पर सामान्य हालात, अल्पसंख्यकों की भीड़ नहीं', श्रीनगर एयरपोर्ट ने अफवाहों को किया खारिज</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजा वडिंग थे मूसेवाला के पिता के साथ</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिद्धू मूसेवाला का जहां अंतिम संस्कार किया गया, वहां उनकी समाधि भी बनाई गई है. जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की समाधि उसी मजदूर ने बनाई है, जिन्होंने उनकी हवेली बनाई थी. मूसेवाला की मौत के बाद से ही उनके घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा है, जिसमें पॉलिटिकल पार्टी के लोग भी पीछे नहीं हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह उर्फ राजा वडिंग <a title="सिद्धू मूसेवाला" href="https://ift.tt/NFEJgQW" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a> की मौत के बाद से लगातार परिवार के साथ हैं. अंतिम यात्रा से लेकर अस्थि विसर्जन तक राजा वडिंग मूसेवाला के पिता के साथ नजर आए. मूसेवाला खुद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये नेता भी परिवार से मिले</strong></p> <p style="text-align: justify;">आज बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री और पंजाब के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत, सुनील जाखड़ और पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल पत्नी हरसिमरत कौर के साथ मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे. इससे पहले पंजाब के मंत्री और आप नेता हरपाल सिंह चीमा भी मूसेवाला के परिवार से मिल चुके हैं. परिवार को सांत्वना देने वाली इन मुलाकातों ने सियासी पिच पर कई सुगबुगाहटों को जन्म दे दिया है. ऐसी चर्चा है कि मूसेवाला के पिता को संगरूर लोकसभा उपचुनाव में उतारने के लिए सभी पार्टियां फील्डिंग करने में जुट गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सभी पार्टियां फील्डिंग में जुटीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">संगरूर लोकसभा सीट पर 23 जून को चुनाव हैं. 6 जून तक नामांकन दाखिल करने की तारीख है. सीएम मान के इस्तीफे के बाद लोकसभा सीट खाली है. मूसेवाला के पिता के मैदान में उतरने से कानून व्यवस्था पर घिरी मान सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. मूसेवाला की मौत के बाद लोगों के गुस्से और नाराजगी को देखते हुए कोई भी पार्टी मान सरकार के खिलाफ इस मौके को गंवाना नहीं चाह रही है. सबकी नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या मूसेवाला के पिता चुनाव मैदान में उतरते हैं. अगर उतरते हैं तो क्या कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे या फिर कोई और पार्टी बाजी मार लेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="Gujarat BJP: बीजेपी के हुए हार्दिक पटेल, स्वागत में बीजेपी दफ्तर के बाहर लगाए गए थे पोस्टर्स, पार्टी में शामिल होने से पहले की पूजा" href="https://ift.tt/ik6v9bq" target="">Gujarat BJP: बीजेपी के हुए हार्दिक पटेल, स्वागत में बीजेपी दफ्तर के बाहर लगाए गए थे पोस्टर्स, पार्टी में शामिल होने से पहले की पूजा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/izLlF3T