<p>शाहरूख खान (Shahrukh Khan )एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक कई सारी रोमांटिक फिल्में दर्शकों को दी है. और यही कारण है कि आज उन्हें रोमांस किंग के नाम से जाना जाता है. जब जब इनके करियर की बेहतीरन फिल्मों का ज़िक्र होता है तो उसमें इनकी फिल्म ‘DDLJ यानी दिलवाले दुल्हनियां ले जाएगें’ का नाम ज़रूर आता है.</p> <p style="text-align: justify;">यह फिल्म शाहरूख की उन फिल्मों से एक है जिनसे उनको काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई जो आज तक बरकरार है. इस फिल्म में शाहरूख ने राज नाम के एक लड़के का किरदार निभाया था, जो सिमरन (Kajol) के प्यार में पागल होता है. वहीं राज और सिमरन की केमेस्ट्री लोगों का काफी पसंद आई थी, और फिल्म हिट साबित हुई थी. और इस कदर हिट हुई थी कि लोग आज भी इसे देखना बेहद पसंद करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहरूख खान राज के किरदार के लिए नहीं थे पहली पसंद</strong></p> <p style="text-align: justify;">लेकिन यहां पर आपको जानकर हैरानी होगी कि भले ही शाहरूख ने इस फिल्म में राज का किरदार निभाया हो, और हिट भी रहे. लेकिन वो इस किरदार के लिए मेकर्स की पहली पंसद नहीं थे. बल्कि राज के किरदार के लिए मेकर्स सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को इस फिल्म में लेना चाहते थे. हालांकि किसी कारण से बात नहीं सकी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस हॉलीवुड एक्टर को भी मिला था ऑफर</strong></p> <p style="text-align: justify;">यह बात सुनने में आपको थोड़ी अजीब लगेगी लेकिन सैफ अली खान के अलावा DDLJ के लिए मेकर्स ने हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज़ (Tom Cruise) को भी ऑफर दिया था. हालांकि बाद में शाहरूख के साथ बात बनी, और उन्हें ही राज के किरदार में लिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Sanjay Dutt: सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर संजय दत्त को आई पिता की याद, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट" href="
https://ift.tt/zf5y0aN" target="_blank" rel="noopener">Sanjay Dutt: सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर संजय दत्त को आई पिता की याद, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Karan Johar: इस टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं करण जौहर, पिता बनाना चाहते थे एक्टर लेकिन बन गए डायरेक्टर" href="
https://ift.tt/NFq5cni" target="_blank" rel="noopener">Karan Johar: इस टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं करण जौहर, पिता बनाना चाहते थे एक्टर लेकिन बन गए डायरेक्टर</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yr1mZJh
comment 0 Comments
more_vert