MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Shah Rukh Khan Upcoming Film: एटली के साथ शाहरुख की फिल्‍म का टाइटल आया सामने, नयनतारा संग शेयर करेंगे स्‍क्रीन

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Shah Rukh Khan Film:</strong> किंग खान की फिल्&zwj;मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. काफी लंबे समय से पर्दे से नदारद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक के बाद एक कई फिल्&zwj;मों में नजर आने वाले हैं. अपनी धमाकेदार वापसी की उन्&zwj;होंने पूरी तैयारी कर ली है. खबर है कि &lsquo;डंकी&rsquo; और &lsquo;पठान&rsquo; जैसी फिल्&zwj;मों के अलावा शाहरुख ने जाने-माने साउथ फिल्&zwj;मकार एटली (Atlee) के साथ भी टीम-अप कर लिया है. जी हां, शाहरुख की अगले साल तीन बड़ी फिल्&zwj;में रिलीज होने वाली हैं. इनमें एक एटली की भी फिल्&zwj;म है.&nbsp;<br /><br />मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटली के साथ शाहरुख की अगली फिल्&zwj;म का टाइटल &lsquo;जवान&rsquo; होगा. जल्&zwj;द ही इसकी आधिकारिक घोषणा करने की भी खबर सामने आ रही है. फिल्&zwj;म के टाइटल का खुलासा करने के लिए एक शॉर्ट टीजर रिलीज करने की तैयारी चल रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डबल रोल में नजर आएंगे शाहरुख</strong><br /><br />अगर रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख &lsquo;जवान&rsquo; में डबल रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्&zwj;म में एक्&zwj;ट्रेस नयनतारा एक इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगी, जबकि सान्&zwj;या मल्&zwj;होत्रा भी एक अहम रोल करती नजर आएंगी.&nbsp;इस बीच, यह भी खबर सामने आई है कि शाहरुख ने एटली से स्क्रिप्&zwj;ट में कुछ बदलाव करने की मांग भी की थी, जिस पर अमल भी किया गया. बताया जा रहा है कि किंग खान से सलाह पाकर एटली काफी खुश थे.&nbsp;<br /><br />बता दें कि &lsquo;जवान&rsquo; के अलावा शाहरुख, सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्&zwj;म &lsquo;पठान&rsquo; में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार भी स्&zwj;क्रीन शेयर करते दिखेंगे. वहीं शाहरुख राजकुमार हिरानी की &lsquo;डंकी&rsquo; में भी तापसी पन्&zwj;नू के साथ नजर आएंगे.<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Salman Khan Viral Video: गिफ्ट लाए फैन के साथ सलमान खान ने किया ऐसा बर्ताव, लोगों ने लगा दी क्&zwj;लास" href="https://ift.tt/V9JX2Yp" target="">Salman Khan Viral Video: गिफ्ट लाए फैन के साथ सलमान खान ने किया ऐसा बर्ताव, लोगों ने लगा दी क्&zwj;लास</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/izLlF3T