MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

SBI Alert: एसबीआई ने ग्राहकों किया सतर्क! भूलकर भी न करें ओटीपी शेयर, हो सकता है बड़ा नुकसान

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>State Bank of India OTP Alert:</strong> भारत में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) का दायरा बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में लोग आजकल हर काम डिजिटल माध्यम (Digital Method) &nbsp;से करने लगे हैं. पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking), यूपीआई (UPI) आदि का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में हर तरह के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए आपको ओटीपी की जरूरत पड़ती है. कुछ समय पहले ही देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने लोगों को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए ओटीपी बेस्ड एटीएम ट्रांजैक्शन (ATM Transaction) की सुविधा शुरू की है.</p> <p style="text-align: justify;">लेकिन, हाल ही कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोग साइबर अपराधियों के चक्कर में फंसकर अपनी ओटीपी संबंधी जानकारी शेयर कर देते हैं. ऐसे में उन्हें करोड़ों रुपये का चूना लग जाता है. तो चलिए हम आपको एसबीआई द्वारा ग्राहकों को दी गई जानकारी के बारे में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी</strong><br />आपको बता दें कि हाल ही देश के सबसे बड़े बैंक ने ग्राहकों को ओटीपी फ्रॉड (OTP Fraud) के बारे में सतर्क करते हुए जानकारी दी है कि शेयर करना अच्छा माना जाता है. लेकिन, ओटीपी शेयर करने पर आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. अपनी निजी जानकारी और ओटीपी भूलकर भी किसी के साथ शेयर न करें.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Hurray! You guessed it right. <br />Sharing is caring! But not when it comes to OTP. Never share OTP with anyone. <a href="https://twitter.com/hashtag/StaySafe?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#StaySafe</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/StayVilligilant?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#StayVilligilant</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/KnowYourFinanceWithSBI?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#KnowYourFinanceWithSBI</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AmritMahotsav?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AmritMahotsav</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AzadiKaAmritMahotsavWithSBI?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AzadiKaAmritMahotsavWithSBI</a> <a href="https://t.co/mSPTQL4clH">pic.twitter.com/mSPTQL4clH</a></p> &mdash; State Bank of India (@TheOfficialSBI) <a href="https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1531948681481826304?ref_src=twsrc%5Etfw">June 1, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओटीपी (OTP) शेयर करने पर हो सकते हैं फ्रॉड के शिकार</strong><br />आजकल किसी भी तरह के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए ओटीपी की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में कोई व्यक्ति अपने निजी जानकारी मांगता है तो भूलकर भी उसके साथ शेयर न करें. अगर कोई केवाईसी के नाम पर कॉल करके आपसे आधार पैन की जानकारी मांगता है तो ऐसा करने से बचें. आधार की जानकारी के जरिए वह आपकी वित्तीय जानकारी जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Account Details) प्राप्त कर सकता हैं. ऐसे में इस तरह के फ्रॉड के मामलों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए भूलकर भी ओटीपी आदि शेयर करने से बचें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/uYmTlaU Railway: रात के समय गाड़ी छूटने की रहती है चिंता, रेलवे आपको उठाने की लेगा जिम्मेदारी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/ADP1t74 Special Tour: एक दिन में करें शिरडी का सफर, रेलवे के इस खास टूर पैकेज का ऐसे उठाएं फायदा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/izLlF3T