MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Sara Ali Khan on Vicky Kaushal: जानिए क्‍यों विक्‍की कौशल की दीवानी हुईं सारा अली खान, जमकर की एक्‍टर की तारीफ

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sara Ali Khan Vicky Kaushal Working Together:</strong> बॉलीवुड की यंग एक्&zwj;ट्रेसेज में यकीनन सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. उन्&zwj;होंने 2018 में फिल्&zwj;म &lsquo;केदारनाथ&rsquo; से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी और तब से वह अब तक फिल्&zwj;मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. वैसे तो सारा ने कम ही फिल्&zwj;में की हैं, मगर लाइमलाइट में हमेशा रहती हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके जोक्&zwj;स भी फैंस को खूब पसंद आते हैं. फिलहाल यहां हम बात करेंगे सारा की आनी वाली फिल्&zwj;मों की, जिनमें एक फिल्&zwj;म जरूर उनके फैंस का ध्&zwj;यान आकर्षित कर सकती है क्&zwj;योंकि पहली बार किसी फिल्&zwj;म में सारा के अपोजिट विक्&zwj;की कौशल (Vicky Kaushal) नजर आएंगे.&nbsp;<br /><br /><strong>विक्&zwj;की को बताया शानदार एक्&zwj;टर</strong><br />हाल ही में दिए एक इंटरव्&zwj;यू में सारा ने विक्&zwj;की के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया. ईटीटाइम्&zwj;स से बातचीत में सारा ने कहा कि विक्&zwj;की के साथ काम करना शानदार रहा. वह वाकई में एक टैलेंटेड एक्&zwj;टर हैं और वह इतने सरल हैं कि उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है.&nbsp;बताया जा रहा है कि सारा और विक्&zwj;की की यह फिल्&zwj;म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो दिनेश विजन प्रोडक्&zwj;शन बैनर के तहत बन रही है.&nbsp;<br /><br /><strong>इस तरह के ड्रीम रोल चाहती हैं करना<br /></strong>सारा ने अपने ड्रीम रोल के बारे में भी खुलासा किया. उन्&zwj;होंने कहा कि वह या तो संजय लीला भंसाली की फिल्&zwj;म में एक क्&zwj;वीन या फिर जोया अख्&zwj;तर की फिल्&zwj;म में मॉडर्न गर्ल का रोल निभाना चाहती हैं.&nbsp;वैसे सारा जल्&zwj;द फिल्&zwj;म &lsquo;गैस लाइट&rsquo; में विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आने वाली हैं. सारा की पिछली फिल्&zwj;म &lsquo;अतरंगी रे&rsquo; थी, जिसमें वह धनुष और अक्षय कुमार जैसे स्&zwj;टार्स के साथ दिखी थीं.<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें:</strong><a title="Andaaz:19 साल पुरानी फिल्&zwj;म को लेकर प्रोड्यूसर ने किए कई खुलासे, करिश्&zwj;मा-करीना से जुड़ा है मामला" href="https://ift.tt/sp0Wb5l" target="">Andaaz:19 साल पुरानी फिल्&zwj;म को लेकर प्रोड्यूसर ने किए कई खुलासे, करिश्&zwj;मा-करीना से जुड़ा है मामला</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Zi8oc0b