<p style="text-align: justify;"><strong>Sara Ali Khan Vicky Kaushal Working Together:</strong> बॉलीवुड की यंग एक्‍ट्रेसेज में यकीनन सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. उन्‍होंने 2018 में फिल्‍म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी और तब से वह अब तक फिल्‍मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. वैसे तो सारा ने कम ही फिल्‍में की हैं, मगर लाइमलाइट में हमेशा रहती हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके जोक्‍स भी फैंस को खूब पसंद आते हैं. फिलहाल यहां हम बात करेंगे सारा की आनी वाली फिल्‍मों की, जिनमें एक फिल्‍म जरूर उनके फैंस का ध्‍यान आकर्षित कर सकती है क्‍योंकि पहली बार किसी फिल्‍म में सारा के अपोजिट विक्‍की कौशल (Vicky Kaushal) नजर आएंगे. <br /><br /><strong>विक्‍की को बताया शानदार एक्‍टर</strong><br />हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू में सारा ने विक्‍की के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया. ईटीटाइम्‍स से बातचीत में सारा ने कहा कि विक्‍की के साथ काम करना शानदार रहा. वह वाकई में एक टैलेंटेड एक्‍टर हैं और वह इतने सरल हैं कि उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है. बताया जा रहा है कि सारा और विक्‍की की यह फिल्‍म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो दिनेश विजन प्रोडक्‍शन बैनर के तहत बन रही है. <br /><br /><strong>इस तरह के ड्रीम रोल चाहती हैं करना<br /></strong>सारा ने अपने ड्रीम रोल के बारे में भी खुलासा किया. उन्‍होंने कहा कि वह या तो संजय लीला भंसाली की फिल्‍म में एक क्‍वीन या फिर जोया अख्‍तर की फिल्‍म में मॉडर्न गर्ल का रोल निभाना चाहती हैं. वैसे सारा जल्‍द फिल्‍म ‘गैस लाइट’ में विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आने वाली हैं. सारा की पिछली फिल्‍म ‘अतरंगी रे’ थी, जिसमें वह धनुष और अक्षय कुमार जैसे स्‍टार्स के साथ दिखी थीं.<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें:</strong><a title="Andaaz:19 साल पुरानी फिल्‍म को लेकर प्रोड्यूसर ने किए कई खुलासे, करिश्‍मा-करीना से जुड़ा है मामला" href="
https://ift.tt/sp0Wb5l" target="">Andaaz:19 साल पुरानी फिल्‍म को लेकर प्रोड्यूसर ने किए कई खुलासे, करिश्‍मा-करीना से जुड़ा है मामला</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Zi8oc0b
comment 0 Comments
more_vert