<p style="text-align: justify;"><strong>Sapna New Song Sone Ki Tagdi Out : </strong>हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का दबदबा सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी जगत में देखने को मिलता है. सपना आए दिन अपने फैंस के लिए कोई न कोई सरप्राइज रेडी रखती हैं. सपना के गाने ही उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं. ऐसे में सपना के फैंस के लिए हम एक और खुशखबरी लेकर आए हैं. सपना का नया गाना वत्स रिकॉर्ड्स पर रिलीज कर दिया गया है. सपना के इस गाने का टाइटल सोने की तगड़ी रखा गया है. सपना चौधरी अक्सर अपनी दमदार डांस परफॉर्मेंस और गजब के एक्सप्रेशन से फैंस के दिलों को घायल कर देती हैं. एक्ट्रेस का नखरीला अंदाज फैंस को लट्टू बनाए रखता है.</p> <p style="text-align: justify;">सपना चौधरी के इस गाने के रिलीज होते ही इस पर हजारों व्यूज आ चुके हैं. कुछ ही मिनटों में सपना के फैंस ने उनका ये गाना वायरल कर दिया है. एक्ट्रेस की बलखाती अदाओं पर मर मिटकर फैंस उनपर जान न्योछावर कर रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में तो मैडम सोने की तगड़ी की चाहत में डूबी हुई नजर आ रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/Lwi942Bgs54" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">सपना की इस वीडियो को इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे. जब से उनके चाहने वालों ने उनको लाल साड़ी पहने देखा वो उनपर लट्टू की तरह फिदा हो बैठे. एक्ट्रेस का बलखाता अंदाज ऊपर से ये लाल साड़ी सोने पर सुहागा जैसा काम कर रही. सपना ने बड़ी मशक्कत से इस इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल किया है. वन मन आर्मी बनकर सपना ने हर सपने को पूरा करने के लिए खूब मेहनत की है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग" href="
https://ift.tt/ryLu3sI" target="">Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amitabh Bachchan Jaya Anniversary: जब जया के साथ लंदन जा रहे बिग बी के सामने पिता ने रख दी थी ऐसी शर्त, अचानक करनी पड़ी थी शादी" href="
https://ift.tt/xMci6O4" target="">Amitabh Bachchan Jaya Anniversary: जब जया के साथ लंदन जा रहे बिग बी के सामने पिता ने रख दी थी ऐसी शर्त, अचानक करनी पड़ी थी शादी</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Zi8oc0b
comment 0 Comments
more_vert