MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Samsung Galaxy Watch 5: सैमसंग लॉन्च करने वाली है न्यू धुआंधार फीचर वाली स्मार्टवॉच, Apple की इस वॉच को देगी टक्कर

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy Watch 5:</strong> मार्केट में जब कोई वियरेबल ब्रेंड नया आता है तो हम सभी को फीचर्स और और कीमत जानने की इच्छा होती है. हाल ही में सैमसंग (Samsung) ने अपनी नई स्मार्टवॉच Samsung Galaxy Watch 5 लॉन्च की घोषणा की है. इस न्यू स्मार्टवॉच के कुछ फीचर्स का हाल ही में खुलासा हुआ है. फीचर्स को देख फैंस इसके दीवाने हो गए हैं. माना जा रहा है कि सैमसंग की स्मार्ट वॉच में एक ऐसा फीचर है जो एपल की आने वाली स्मार्टवॉच, Apple Watch Series 8 में आ सकता है. सैमसंग की ये स्मार्चवॉच आपके लिए लुक, डिजाइन और फीचर्स वाइज एकदम सही हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग स्मार्टवॉच 5 लॉन्च (Samsung Smartwatch 5 Launch)</strong></p> <p style="text-align: justify;">सैमसंग जल्द ही अपनी इस नई स्मार्टवॉच को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. Samsung Galaxy Watch 5 के लॉन्च का बड़े बेशब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं. इस स्मार्टवॉच में कौन-कौन से फीचर्स होंगे इसकी जानकारी सैमसंग के हेल्थ ऐप Samsung Health App के बीटा अपडेट के से जुटाई गई हैं. इस स्मार्टवॉच को दो वर्जन सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच 5 (Samsung Galaxy Watch 5) और सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच 5 प्रो (Samsung Galaxy Watch 5 Pro) में लॉन्च होने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Apple Watch से मिलते जुलते हैं इस वॉच के फीचर्स:</strong></p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि सैमसंग की इस वॉच में एक ऐसा फीचर भी सामने आया है, जो सिर्फ एपल स्मार्टवॉच में मौजूद है और ये वॉच इस ब्रांड को भी टक्कर देने में सक्षम है. रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग की स्मार्टवॉच में 'स्किन टेम्परेचर ड्यूरिंग स्लीप' (Skin Temperature during Sleep) का फीचर मिल सकता है. हालांकि एपल ने अभी तक अपनी स्मार्टवॉच में इस फीचर के आने की बात नहीं कही है, लेकिन लीक्स की मानें तो एपल स्मार्टवॉच सीरीज 8 में ये टेम्परेचर सेंसर मिल सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच 5 की स्पेसिफिकेशन्स:</strong></p> <p style="text-align: justify;">सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच 5 (Samsung Galaxy Watch 5) को 40mm और 42mm, दो साइज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. Samsung की इस स्मार्ट वॉच में आपको टाइटैनीअम बॉडी और सैफाइअर ग्लास भी मिल सकता है और बैटरी की बात करें तो ये 572mAh की हो सकती है. हालांकि इस सैमसंग ने अभी इस स्मार्टवॉच को लेकर को ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="https://ift.tt/UnhqX3c Deal: वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर, माइक्रोवेव कुछ भी खरीदना हो तो ये सेल मिस न करें</a></strong></p> </div> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/vbQKh7L Deal: आपको कूल रखने के साथ धरती को भी ठंडा रखेंगे ये Split AC</a></strong></div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JMqpgt5