<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy S21 Series:</strong> सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज को जर्मनी में जून 2022 में एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच मिलना शुरू हो गया है. गैलेक्सी एस21 सीरीज (Galaxy S21 Series) को कथित तौर पर मई की शुरुआत 2022 में एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच मिलना शुरू हो गया था. लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच पाने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा शामिल हैं. कहा जा रहा है कि यह अपडेट फर्मवेयर वर्जन G998BXXU5CVEB के साथ आएगा. उम्मीद है कि यह अपडेट जल्द ही यूरोप के अन्य हिस्सों में भी पहुंचना शुरू हो जाएगा. जून 2022 का एंड्रॉइड सुरक्षा पैच स्मार्टफोन सिक्योरिटी और गोपनीयता से संबंधित कई कमजोरियों को सुधारेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत में आएगा ये सिक्योरिटी अपडेट?</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग द्वारा गैलेक्सी एस21 सीरीज को फर्मवेयर वर्जन G998BXXU5CVEB के साथ जून 2022 एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच मिलना शुरू हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच वर्तमान में जर्मनी में गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा के लिए उपलब्ध है. अपडेट के कुछ दिनों में यूरोप के अन्य देशों में पहुंचने की उम्मीद है. एशिया, अफ्रीका और अमेरिका जैसे अन्य क्षेत्रों के लिए अपडेट अगले कुछ हफ्तों में स्मार्टफोन तक पहुंच सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">कहा जा रहा है कि जून 2022 का एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच और गोपनीयता में सामान्य बग फिक्स और स्मार्टफोन की स्टेबिलिटी में सुधार होने की भी उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैन्युअली भी कर सकते हैं अपडेट:</strong></p> <p style="text-align: justify;">सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज (Samsung Galaxy S21 Series) के स्मार्टफोन्स को अपडेट अपने आप मिल जाना चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया है, तो एलिजिबल यूजर सेटिंग > सॉफ्टवेयर अपडेट > डाउनलोड और इंस्टॉल पर जाकर अपने सैमसंग स्मार्टफोन को मैन्युअल रूप से अपडेट कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में गैलेक्सी S21 सीरीज़ के लिए मई 2022 सुरक्षा पैच को इटली में फर्मवेयर संस्करण G991BXXU5CVDD के साथ रोल आउट करना शुरू कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले साल जनवरी में लॉन्च हुई थी ये सीरीज:</strong></p> <p style="text-align: justify;">दक्षिण कोरियाई कंपनी ने गैलेक्सी एस21 सीरीज को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया था. सैमसंग ने इस साल फरवरी में गैलेक्सी एस21 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर गैलेक्सी एस22 सीरीज (Galaxy S22 Series) को लॉन्च किया था. गैलेक्सी S22 सीरीज में वैनिला गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा शामिल हैं.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="
https://ift.tt/MYNFQOn New Feature: ट्विटर पर नया ऑप्शन, अब फेवरेट लोगों को अपने 'Twitter Circle' में करें ऐड, जानें क्या है ट्विटर सर्कल</a></strong></p> </div> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/HrLSDa7 G82 5G: जबरदस्त बैटरी और धुआंधार कैमरा, दिलों पर राज करने पर आ रहा है ये Smartphone, जानें कीमत</a></strong></div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert