MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Salman Khan Death Threat: धमकी को लेकर मुंबई पुलिस के सवाल पर क्या कुछ बोले सलमान खान? जानें

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Salman Khan Death Threat:</strong> बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को मिली धमकी के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उनके बयान दर्ज किये है. इस दौरान पुलिस ने उनसे कई सवाल किए. पुलिस ने सलमान खान से पूछा कि क्या हाल के दिनों में उन्हें कोई थ्रेट कॉल, मैसेज या किसी से बहस या विवाद हुआ था? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनका हाल के दिनों में किसी से कोई बहस या विवाद नहीं हुआ है. सलमान ने बताया कि उन्हें कोई थ्रेट कॉल (Threat Call) या मैसेज भी नहीं आए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई पुलिस ने उनसे पूछा कि इस थ्रेट लेटर को लेकर उन्हें किसी पर किसी तरह का शक है क्या? इसके जवाब में सलमान खान ने कहा कि उन्हें ये लेटर नहीं मिला है, उनके पिता सलीम खान मॉर्निग वॉक के दौरान एक चेयर पर बैठते हैं और उसी जगह पर कई लोग अपने लेटर्स लिखकर रखकर चले जाते हैं, उसी जगह पर उन्हें ये लेटर मिला है. किसी पर शक जताने की कोई ठोस वजह मेरे पास नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई पुलिस ने पूछा कि क्या आप गोल्डी बरार या फिर लॉरेंस बिश्नोई को जानते हैं. जवाब में सलमान ने बताया कि हाल के दिनों में उनके किसी गैंग की तरफ से कोई धमकी या थ्रेट नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि किसी गोल्डी बरार के बारे में मुझे जानकारी नहीं है. लॉरेन्स बिश्नोई को मैं कुछ साल पहले हुए केस की वजह से उतना ही जानता हूं जितना बाकी लोग जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है मामला&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल रविवार को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) &nbsp;को जान से मारने का धमकी भरा लेटर मिला था. जिसके बाद से बॉलीवुड से लेकर मुंबई पुलिस सख्ते में आ गई है. सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला. इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी <a title="सिद्धू मूसेवाला" href="https://ift.tt/WmLFh3q" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a> (Sidhu Moose Waala) कर देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. खत सुबह 7:30 से 8:00 बजे के करीब सलीम खान को मिला. बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्श के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच में लग गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Hyderabad Gang Rape Case: हैदराबाद गैंगरेप मामले में सभी पांच आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिग, पॉलिटिकल कनेक्शन भी आया सामने" href="https://ift.tt/BoOFxXy" target="">Hyderabad Gang Rape Case: हैदराबाद गैंगरेप मामले में सभी पांच आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिग, पॉलिटिकल कनेक्शन भी आया सामने</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में अब तक 36 गिरफ्तार, 450 नामजद, PFI से जुड़ रहे मास्टरमाइंड के तार- 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/jWNLRO3" target="">Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में अब तक 36 गिरफ्तार, 450 नामजद, PFI से जुड़ रहे मास्टरमाइंड के तार- 10 बड़ी बातें</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PZO0HM4