MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Saamana Writes: शिवसेना ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- कश्मीर की जनता छटपटा रही है और राजा सत्ता का 8वां उत्सव मना रहे

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Shivsena Saamana On PM Narendra Modi:</strong> शिवसेना (Shivsena) के मुखपत्र सामना (Saamana) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कटाक्ष किया है. कश्मीर में पंडितों (Kashmiri Pandit) पर अत्याचार और उनकी हत्याएं हो रही हैं और पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/hTBrJ0O" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> अपनी सरकार के 8 साल पूरे (8 Years Of PM Modi Tenure) होने का जश्न मना रहे हैं. सामना में कहा है कि कश्मीर से हिंदुओं (Kashmiri Hindu) के पलायन पर बीजेपी (BJP) और दिल्ली के मालिक चुप्पी साधे बैठे हैं. कश्मीर में बिगड़े हालात पर लिखा है कि सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) का गुणगान करके चुनाव जीत लिया लेकिन वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर सरकार मौन है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">टारगेट किलिंग पर बात करते हुए सामना में लिखा है कि कश्मीर में हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं जिसके खिलाफ लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सत्ता की सालगिरह मनाने वाले कहीं इन्ही लोगों को देशद्रोही या पाकिस्तान परस्त न ठहरा दें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोदी-शाह आतंकियों को भगाने वाली जादू की छड़ी</strong></p> <p style="text-align: justify;">शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया है कि कश्मीर में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन सरकार को लगा कि मोदी और शाह कोई की छड़ी हैं जिसे घुमाया जाएगा और घाटी से आतंकवादी गायब हो जाएंगे लेकिन हुआ इसका उल्टा, आतंकवादी तो नहीं भागे बल्किन हिंदू जनता ही कश्मीर से भागती नजर आ रही है. सामना में सवाल करते हुए शिवसेना ने कहा है कि कश्मीर में हिंदुओं का रक्षा कौन करेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी एक रसायन</strong></p> <p style="text-align: justify;">शिवसेना ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि ये पार्टी एक अजीब रसायन (Chemical) है. ये लोग वैसे तो राष्ट्रीय या हिंदुत्व (Hindutva) के मुद्दों पर गला फाड़कर बात करते रहते हैं लेकिन जब हिंदुत्व सचमुच संकट में आता है तब मुंह में नमक का ढेला लेकर चुप बैठे नजर आते हैं. कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में हिंदू पंडितों (Hindu Pandit) की हत्या सत्र और पलायन पर बीजेपी और दिल्ली के मालिक चुप्पी साधे बैठे हैं. कहा जा रहा है कि कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाई, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की, आतंकवादियों (Terrorists) की कमर तोड़ दी इत्यादि लेकिन ये भजन-कीर्तन जारी रहने के दौरान कश्मीर घाटी में लगी आग की आंच इन उत्सवी लोगों को न लगे, इस पर हैरानी होती है. जिस सर्जिकल स्ट्राइक का गुणगान किया जा रहा है, उस सर्जिकल स्ट्राइक को भुनाकर पिछला चुनाव (Election) जीते, लेकिन आज कश्मीर की हालत ज्यादा ही बिगड़ गई है और वहां हिंदुओं के खून की नदी बह रही है. कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) मारे जा रहे हैं. हिंदुओं ने सामुदायिक पलायन शुरू कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Saamana में Shiv Sena का BJP पर निशाना- कहा- 'बेरोजगारी बढ़ी, कश्मीर भी अशांत, लेकिन विश्व का मार्गदर्शन करने वाले पीएम मोदी मौन'" href="https://ift.tt/MAyRJN4" target="">Saamana में Shiv Sena का BJP पर निशाना- कहा- 'बेरोजगारी बढ़ी, कश्मीर भी अशांत, लेकिन विश्व का मार्गदर्शन करने वाले पीएम मोदी मौन'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="'सत्ता का नशा ख़तरनाक...', तेजिंदर बग्गा के बहाने शिवसेना का केन्द्र पर हमला, 'सामना' में लिखा- ऐसा महाभारत-पुराण काल से देखा जा रहा" href="https://ift.tt/GIuYlri" target="">'सत्ता का नशा ख़तरनाक...', तेजिंदर बग्गा के बहाने शिवसेना का केन्द्र पर हमला, 'सामना' में लिखा- ऐसा महाभारत-पुराण काल से देखा जा रहा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yr1mZJh