<p style="text-align: justify;">WWE ने हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) मुकाबलों में शुरुआत 1997 में हुई थी. इसके बाद 2009 में WWE ने इसी तरह के मुकाबलों को लेकर पीपीवी शुरू किया था. जिसके बाद फैंस को एक नए तरह का पीपीवी देखने को मिला था. जिसके बाद कई स्टार्स के करियर भी इसी पीपीवी के दौरान बने हैं. WWE चैंपियन रोमन रेंस ने भी अपने करियर के कई यादगार मैच इसी पीपीवी में दिए हैं. तो आइये जानते हैं कि उन्होंने इस पीपीवी में किन-किन स्टार्स को मात दी है: </p> <p style="text-align: justify;"><strong> ब्रे वायट को दी थी मात</strong></p> <p style="text-align: justify;">2015 में रोमन रेंस ने अपना हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) एच ब्रे वायट के खिलाफ लड़ा था. इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने साबित कर दिया था कि वो WWE के फ्यूचर चैंपियन हैं. इस मुकाबले में फैंस एक हार्डकोर मैच देखने को मिला था. हालांकि इस मैच में रेंस ने अंत में वायट को दमदार स्पीयर मारकर जीत हासिल की थी. ये रेंस के करियर के पहली Hell in a Cell पीपीवी में जीत थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रुसेव को भी दी थी मात </strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 2016 के अगस्त महीने में रोमन रेंस और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रुसेव के बीच फ्यूड शुरू हुआ था. इसमें Clash of Champions पीपीवी रोमन रेंस ने रुसेव को हराकर पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी. इसक बाद दोनों का रिमैच हैल इन ए सैल (Hell in a Cell)में हुआ था. इस मुकाबले में दोनों ही स्टार्स के इन रिंग वर्क देख कर सब हैरान रह गए थे. इस मैच के अंत में भी रोमन ने जीत हासिल की थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन ने एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर को दी थी मात </strong></p> <p style="text-align: justify;">2019 में जुलाई के SmackDown एपिसोड के दौरान किसी ने रोमन रेंस पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में बाद में नाम एरिक रोवन का आया था. जिसके बाद रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का सामना एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर से हुआ था. इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोमन रेंस ने जे उसो को भी दी थी मात </strong></p> <p style="text-align: justify;">Summerslam 2020 में रोमन रेंस ने हील करैक्टर के रूप में कमबैक किया था. इस दौरान बाद उनका फ्यूड अपने रियल लाइफ कज़िन ब्रदर जे उसो से शुरू था. जिसमे दोनों का मुकाबला 'I quit'मैच में हुआ था. इस मैच में भी रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/RP7ZBOq Dravid & MS Dhoni: 'राहुल द्रविड़ और धोनी मेरे फेवरेट हैं, लेकिन उनका स्टाइल कॉपी नहीं करता'- संजू सैमसन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/tOpJrY7 Agarwal: पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल के खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/izLlF3T
comment 0 Comments
more_vert