<p style="text-align: justify;"><strong>Rohit Sharma On Mumbai Indians:</strong> IPL 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 5 बार की चैंपियन टीम इस सीजन महज 4 मैचों में जीत दर्ज कर पाई, जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस सीजन बेशक हमारी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. लेकिन इसके बावजूद कई पॉजिटिव्स रहे. आने वाले दिनों में हमें इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम एक परिवार की तरह रहे. टीम के सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान अपना सौ फीसदी दे रहे थे. मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में टीम के खिलाड़ियों के बीच तालमेल बहुत शानदार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हमारे पास शानदार युवा खिलाड़ी'</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह सीजन बेशक हमारे सिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन आने वाले दिनों में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हमारी टीम में शामिल कुछ युवा खिलाड़ी शानदार है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brewis), तिलक वर्मा (Tilak Verma), टिम डेविड (Tim David) और कुमार कार्तिकेय (Kumar Kartikey) जैसे युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये युवा खिलाड़ी आगामी दिनों में जबरदस्त खिलाड़ी बनने जा रहे हैं. इन युवा खिलाड़ियों इस सीजन अपना सौ फीसदी दिया. सभी युवा खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत हैं और इस खेल के प्रति भूख है. इस सीजन खासकर युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट किया और उन्हें अपना गेम खेलने की आजादी दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'अगले सीजन मजबूत वापसी करेंगे'</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि आईपीएल (IPL) 2022 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अब तक का सबसे खराब सीजन रहा. इस सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 14 मैच खेले, जिनमें 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि महज 4 मैचों में जीत मिली. आईपीएल (IPL) के सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि इस सीजन हमारी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. लेकिन इसके बावजूद कई पॉजिटिव्स रहे. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अगले सीजन मजबूत वापसी करेगी. बताते चलें कि आईपीएल (IPL) 2022 का खिताब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने नाम किया. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हरा दिया. इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) को ऑरेंज कैप (Orange Cap) जबकि स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पर्पल कैप (Purple Cap) दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/TUH5j16 2022: CSK के पूर्व खिलाड़ी ने युवा क्रिकेटरों को लेकर दी खास सलाह, बोले - 'प्लेयर का 360 डिग्री होना जरूरी'</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/0u9PslJ Pant की कप्तानी देखकर मुझे कई बार अपना सिर खुजलाना पड़ा', जानें किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया ये बयान</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert