MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

RBI ने इस बैंक पर लगाया लाखों का जुर्माना, आपका भी है बैंक में खाता तो जान लें क्या होगा असर?

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Penalty on Banks:</strong> रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड सिंध बैंक पर लाखों का जुर्माना लगाया है. अगर आपका भी खाता इस बैंक में है तो जानें क्या इस जुर्माने का आपके पैसों पर कोई असर पड़ेगा या फिर नहीं... आरबीआई ने बताया कि उसने पंजाब एंड सिंध बैंक पर &lsquo;बाह्य मानक-आधारित&rsquo; ब्याज से जुड़े कर्ज के मामले में जारी कुछ निर्देशों का पालन न करने को लेकर 27.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंक को जारी किया नोटिस</strong><br />आरबीआई ने कहा कि पंजाब एंड सिंध बैंक की एक जांच में पता चला है कि वह निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था, जिसकी वजह से ही इस पर यह जुर्माना लगाया है. बता दें इस जुर्माने का ग्राहकों के पैसों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरबीआई ने दी जानकारी</strong><br />रिजर्व बैंक ने कहा, &lsquo;&lsquo;नोटिस पर बैंक के जवाब, मौखिक रूप से उनकी बातों को सुनने तथा उपलब्ध करायी गयी अतिरिक्त सूचनाओं की जांच के बाद निर्देशों का अनुपालन नहीं करने की बात साबित हुई ...&rsquo;&rsquo; उसके बाद बैंक पर जुर्माना लगाने का निर्णय किया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर</strong><br />आपको बता दें कि रिजर्व बैंक की यह कार्रवाई से बैंक के ग्राहकों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. इसका कारण यह है कि आरबीआई ने बैंक पर &nbsp;रेगुलेटरी नियमों की अनदेखी करने के कारण कार्रवाई की है. ऐसे में बैंक की सर्विस पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले भी कई बैंकों पर लग चुका है जुर्माना</strong><br />इससे पहले आरबीआई सेंट्रल बैंक, एसबीआई, पीएनबी जैसे कई बड़े बैंकों पर भी जुर्माना लगा चुका है. आरबीआई ने ग्राहकों के हितों की सुरक्षा से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Rakesh Jhunjhunwala: जानिए बिग बुल के पोर्टफोलियो में शामिल कौन सा स्&zwj;टॉक पकड़ रहा है गति, ब्रोकरेज भी खरीदने के पक्ष में" href="https://ift.tt/1h7zsk2" target="">Rakesh Jhunjhunwala: जानिए बिग बुल के पोर्टफोलियो में शामिल कौन सा स्&zwj;टॉक पकड़ रहा है गति, ब्रोकरेज भी खरीदने के पक्ष में</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="LPG Subsidy: सरकार LPG सिलेंडर पर दे रही है 200 रुपये की सब्सिडी, जानिए किन लोगों को मिलेगा ये फायदा" href="https://ift.tt/ORdGjin" target="">LPG Subsidy: सरकार LPG सिलेंडर पर दे रही है 200 रुपये की सब्सिडी, जानिए किन लोगों को मिलेगा ये फायदा</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Zi8oc0b