MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Ranji Trophy 2022 Knockouts: यहां जानें क्‍वार्टर फाइनल मुकाबलों का शेड्यूल, फॉर्मेट, टीमें और टीवी इंफो

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Ranji Trophy 2022 Quarterfinals Schedule:</strong> रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले सोमवार 6 जून से बेंगलुरु में खेले जाएंगे. मार्च के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीज़न के लिए इस घरेलू टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज को दो महीनों के लिए रोक दिया गया था. यह पहली बार है जब रणजी ट्रॉफी भारत में जून के महीने में खेली जाएगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि रणजी ट्रॉफी का लीग स्टेज आईपीएल 2022 से पहले खेला गया था. हालांकि, इस बार कोरोना की वजह से रणजी ट्रॉफी का यह सीजन देरी से शुरू हुआ था. इस प्रतिष्ठित फर्स्&zwj;ट क्&zwj;लास टूर्नामेंट के नॉकआउट के लिए बंगाल, झारखंड, मुंबई, उत्&zwj;तराखंड, कर्नाटक, उत्&zwj;तर प्रदेश, पंजाब और मध्&zwj;य प्रदेश ने क्&zwj;वालीफाई किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्&zwj;वार्टर फाइनल मुकाबलों का शेड्यूल ( 6-10 जून)</strong></p> <p style="text-align: justify;">क्&zwj;वार्टर फाइनल 1: बंगाल बनाम झारखंड<br />क्&zwj;वार्टर फाइनल 2: मुंबई बनाम उत्&zwj;तराखंड<br />क्&zwj;वार्टर फाइनल 3: कर्नाटक बनाम उत्&zwj;तर प्रदेश<br />क्&zwj;वार्टर फाइनल 4: पंजाब बनाम मध्&zwj;य प्रदेश&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>22 जून को खेला जाएगा फाइनल</strong></p> <p style="text-align: justify;">क्वार्टर फ़ाइनल 1 (बंगाल/झारखंड) के विजेता का सामना पहले सेमीफ़ाइनल में क्वार्टरफ़ाइनल 4 (पंजाब/मध्य प्रदेश) के विजेता से होगा. इसी तरह, दूसरे सेमीफाइनल में क्वार्टर फ़ाइनल 2 (मुंबई/उत्तराखंड) के विजेता का सामना क्वार्टरफ़ाइनल 3 (कर्नाटक/उत्तर प्रदेश) के विजेता से होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">क्वार्टर फाइनल के बाद 14-18 जून के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं 22 से 26 जून के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बंगाल: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, मोहम्मद शमी**, अनुस्टुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, अभिषेक कुमार रमन, रितिक चटर्जी, सयान शेखर मंडल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, ईशान पोरेल, कौशिक घोष, ऋत्विक रॉय चौधरी, प्रदीप्त प्रमाणिक, करण लाल, नीलकंठ दास, सुदीप के. घरामी, अभिषेक पोरेल, मो. कैफ, अंकित मिश्रा</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई: पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, भूपेन लालवानी, अरमान जाफर, सरफराज खान, सुवेद पारकर, आकर्षित गोमेल, आदित्य तारे, हार्दिक तमोर, अमन खान, सैराज पाटिल, शम्स मुलानी, ध्रुमिल मटकर, तनुश कोटियन, शशांक अतार्डे, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रोयस्तान डायस, सिद्धार्थ राउत और मुशीर खान.</p> <p style="text-align: justify;">कर्नाटक: मनीष पांडे (सी), समर्थ आर (वीसी), मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, सिद्धार्थ केवी, निश्चल डी, शरथ श्रीनिवास (डब्ल्यूके), शरथ बीआर (डब्ल्यूके), श्रेयस गोपाल, गौतम के, शुभंग हेगड़े, सुचिथ जे, करियप्पा केसी, रोनित मोरे, कौशिक वी, वैशाक विजयकुमार, वेंकटेश एम, विद्वत कावेरप्पा, किशन एस बेदारे.</p> <p style="text-align: justify;">पंजाब, झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीमों का अभी एलान नहीं हुआ है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीवी इंफो</strong></p> <p style="text-align: justify;">2022 रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों का प्रसारण स्टार्स स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं हॉटस्टार पर भी आप इन मैचों को देख सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2Fxc3Yv Ali को क्रिकेट में खास योगदान के लिए इंग्लैंड की क्वीन ने दिया बड़ा सम्मान, इस अवॉर्ड से नवाज़ा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/differences-between-pak-captain-babar-azam-and-chief-selector-shan-masood-batting-order-2138555">पाक कप्तान बाबर आजम और चीफ सेलेक्टर के बीच मतभेद जगजाहिर, इस बल्लेबाज के बैटिंग क्रम को लेकर हुआ बवाल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Zi8oc0b