
<p style="text-align: justify;"><strong>Ram Gopal Verma Controversy:</strong> हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपने बेतूके बयानों की वजह से अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने राष्ट्रपति चुनाव की एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उसके बाद राम गोपाल को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. इस बीच अब राष्ट्रपति उम्मीदवार पर अपने विवादित बयान को लेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने सफाई पेश करते हुए अपनी बात रखी है. </p> <p style="text-align: justify;">बीते दिनों देश की राष्ट्रपति उम्मीदावर द्रौपदी मुर्मू को लेकर राम गोपाल वर्मा की विवादित टिप्पणी पर हर कोई आपत्ति जता रहा है. ऐसे में अपनी गलती का एहसास करते हुए हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर सफाई दी है. इस ट्वीट में राम गोपाल ने लिखा है कि 'मैंने जो कहा था उसका कोई गलत मतलब नहीं था. महाभारत में द्रौपदी का किरदार मेरा पसंदीदा चरित्र है, ऐसे में नाम एक जैसे होने की वजह से संबंधित पात्रों की याद आ गई. मेरे इस बयान के जरिए किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">This was said just in an earnest irony and not intended in any other way ..Draupadi in Mahabharata is my faviourate character but Since the name is such a rarity I just remembered the associated characters and hence my expression. Not at all intended to hurt sentiments of anyone <a href="
https://ift.tt/02YjP6I> — Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) <a href="
https://twitter.com/RGVzoomin/status/1540259536493113345?ref_src=twsrc%5Etfw">June 24, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या था राम गोपाल वर्मा का विवादित बयान </strong></p> <p style="text-align: justify;">द्रौपदी मुर्मू एनडीए की तरफ से देश की राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर चुकी हैं. ऐसे में कुछ दिन पहले फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने ट्वीट कर कहा था कि 'यदि द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव आखिर कौन हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि कौरव फिर कौन हैं'. राम गोपाल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और उनकी जमकर क्लास लगाई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Entertainment News Live Updates: जुग जुग जियो का 1st Day कलेक्शन और कुत्ते के लिए फ्लाइट टिकट मामले पर रश्मिका का बयान " href="
https://ift.tt/nX2txlG" target="">Entertainment News Live Updates: जुग जुग जियो का 1st Day कलेक्शन और कुत्ते के लिए फ्लाइट टिकट मामले पर रश्मिका का बयान </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Varun Dhawan: फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने कियारा आडवाणी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस भड़क गए हैं." href="
https://ift.tt/jiu3SU9" target="">Varun Dhawan: फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने कियारा आडवाणी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस भड़क गए हैं</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/B4YMn73
comment 0 Comments
more_vert