MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Rakesh Jhunjhunwala: बिग बुल ने इस गेमिंग कंपनी में बेचे 75 लाख शेयर; स्‍टॉक में 5 फीसदी की बड़ी गिरावट

Rakesh Jhunjhunwala: बिग बुल ने इस गेमिंग कंपनी में बेचे 75 लाख शेयर; स्‍टॉक में 5 फीसदी की बड़ी गिरावट
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Rakesh Jhunjhunwala Portfolio:</strong> शेयर बाजार के दिग्&zwj;गज निवेशक और बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्&zwj;नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने ऑनलाइन गेमिंग एंड कैसीनो स्&zwj;टॉक डेल्&zwj;टा कॉर्प (Delta Corp) में अपनी हिस्&zwj;सेदारी घटा दी है. चालू वित्&zwj;त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान 31 मई 2022 तक राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की होल्डिंग डेल्&zwj;टा कॉर्प में 7.5 फीसदी से घटकर 6.17 फीसदी रह गई थी. इसके बाद 1 जून से 14 जून के बीच उन्&zwj;होंने फिर 75 लाख शेयर (2.8 फीसदी होल्डिंग) बेचे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">डेल्&zwj;टा कॉर्प की तरफ से एक्&zwj;सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, Rakesh Jhunjhunwala और उनकी पत्&zwj;नी रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी में आंशिक तौर पर प्रॉफिट बुकिंग की है. इस खबर के बाद डेल्&zwj;टा कॉर्प का शेयर 15 जून 2022 को 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 174.65 रुपये पर बंद हुआ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डेल्टा कॉर्प </strong><strong>में 4.14 प्रतिशथ घटी हिस्&zwj;सेदारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">मार्च 2022 तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला की डेल्&zwj;टा कॉर्प में 7.5 प्रतिशत होल्डिंग (20,000,000 इक्विटी शेयर) थी. वित्&zwj;त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 31 मई तक यह होल्डिंग घटकर 6.17 प्रतिशत (1,65,00,000 इक्विटी शेयर) रह गई थी. इसके बाद जून 2022 में अब तक झुनझुनवाला ने 75 लाख शेयर बेचे हैं. 1 जून से 10 जून तक 'बिग बुल' ने 60 लाख इक्विटी शेयर (करीब 2.24 प्रतिशत होल्डिंग) बेचे. इसके बाद दूसरी बार 13 जून से 14 जून के बीच और 15 लाख शेयर (0.5609 प्रतिशत) उन्&zwj;होंने डेल्&zwj;टा कॉर्प में घटा लिये. इस तरह, जून 2022 में झुनझुनवाला ने कुल 2.8 प्रतिशत हिस्&zwj;सेदारी गेमिंग कंपनी में घटाई है.</p> <p style="text-align: justify;">डेल्&zwj;टा कॉर्प में फिलहाल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और उनकी पत्&zwj;नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 3.63 प्रतिशत (90,00,000 इक्विटी शेयर) रह गई है. मार्च 2022 तिमाही के मुकाबले वित्&zwj;त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में अब तक बिल बुल की होल्डिंग 7.5 से घटकर 3.36 प्रतिशत रह गई है. इस तरह करीब 4.14 प्रतिशत होल्डिंग कम हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान दिग्&zwj;गज निवेशक की कैसीनो कंपनी में हिस्&zwj;सेदारी 7.5 प्रतिशत (20,000,000 इक्विटी शेयर्स) थी. इसमें राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल कैपेसिटी में होल्डिंग 4.3 प्रतिशत (11,500,000 इक्विटी शेयर) है. जबकि, उनकी पत्&zwj;नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की हिस्&zwj;सेदारी 3.2 प्रतिशत (8,500,000 इक्विटी शेयर) थी.</p> <p style="text-align: justify;">डेल्&zwj;टा कॉर्प में राकेश झुनझुनवाला की ओर से होल्डिंग घटाए जाने की खबर के बाद 15 जून 2022 को कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की तगड़ी गिरावट लेकर 174.65 रुपये पर बंद हुए. सेशन के दौरान स्&zwj;टॉक ने 187.35 रुपये का हाई और 173.90 रुपये का लो बनाया. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (340 रुपये) से करीब 48 प्रतिशत डिस्&zwj;काउंट पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने 6 अप्रैल 2022 को 339.70 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>HDFC MF ने बढ़ाई है हिस्&zwj;सेदारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">एसेट मैनेजमेंट कंपनी HDFC Mutual Fund की डेल्&zwj;टा कॉर्प में होल्डिंग 10 जून, 2022 तक 2.15 प्रतिशत बढ़ी है. संसोधित होल्डिंग के मुताबिक, HDFC MF की डेल्&zwj;टा कॉर्प में हिस्&zwj;सेदारी 7.06 फीसदी से बढ़कर अब 9.21 प्रतिशत हो गई है. हाल ही में फंड हाउस ने शेयर बाजार को एक बयान में बताया, ''10 जून 2022 तक एचडीएफसी म्&zwj;यूचुअल फंड स्&zwj;कीम्&zwj;स की कुल होल्डिंग कंपनी (डेल्&zwj;टा कॉर्प) की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 9.21 प्रतिशत है. इसमें 26,74,44,801 रुपये के 26,74,44,801 इक्विटी शेयर शामिल हैं. प्रति शेयर 1 रुपये मूल्&zwj;य है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com </strong><strong>की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/yrHE6q1 के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, आपका भी बैंक में खाता है तो सावधान हो जाएं, वरना गायब हो जाएगा सारा पैसा!</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/TV16XRk Price Hike: टमाटर की कीमतों में लगी आग, दिल्ली में 44 फीसदी महंगा हुआ टमाटर, चेक करें क्या है 1 किला का भाव?</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OYTD2iP

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)