<p style="text-align: justify;"><strong>Priya Prakash Varrier:</strong> सोशल मीडिया का जमाना है. एक वीडियो वायरल होने की बस देर है और आप रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन सकते हैं. अब प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) को ही देख लीजिए. उनके महज आंख के एक इशारे पर करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई थीं. उनकी फिल्‍म के एक सॉन्‍ग के छोटे से "विंक वीडियो" ने उन्‍हें रातों-रात स्‍टार बना दिया था, इसका उन्‍हें जरा भी अंदाजा नहीं था। पॉपुलैरिटी की बदौलत एक साल बाद साउथ एक्‍ट्रेस की झोली में बॉलीवुड फिल्‍में भी आ गईं। </p> <p style="text-align: justify;">इस वक्‍त प्रिया के पास दो बॉलीवुड फिल्‍में हैं, श्रीदेवी बंग्‍लो और लव हैकर्स. अब उन्‍होंने "श्रीदेवी बंग्‍लो" की शूटिंग पूरी कर ली है और "लव हैकर्स" की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू में प्रिया ने बताया कि उनके माता-पिता को बिल्‍कुल भी इस बात का पता नहीं था कि आखिर क्‍यों उनका गाना वायरल हुआ. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया ने कहा, मुझे अपने माता-पिता का रिएक्‍शन बिल्‍कुल याद है. मेरे माता-पिता दोनों ने एक सवाल पूछा था कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्‍या है जो वायरल हो रहा है.है. मेरे पैरेंट्स अभी तक क्‍लूलेस हैं कि आखिर उस वीडियो में ऐसा क्‍या था. </p> <p style="text-align: justify;"><img src="
https://ift.tt/OsXgf1i" /></p> <p style="text-align: justify;">प्रिया के पिता प्रकाश वॉरियर ने भी सॉन्‍ग रिलीज के दिन जो कुछ हुआ था, उस बारे में बताया. उन्‍होंने कहा कि जब हमने प्रिया का विंकिंग वीडियो देखा तो हमें पसंद आया, पर तब से अब तक यह बात समझ नहीं आई कि आखिरकार प्रिया के एक आंख मारने पर पूरा देश क्रेजी क्‍यों हो गया. बता दें कि 22 वर्षीय प्रिया का जन्म केरल के त्रिशूर में हुआ है. वह 2021 में दो तेलुगू फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. </p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें: <a title="Sunny Leone Video: डॉक्‍टर बन सनी लियोनी ने किया इलाज, चोटिल शख्‍स की निकल पड़ी चीख" href="
https://ift.tt/aCWPuS2" target="">Sunny Leone Video: डॉक्‍टर बन सनी लियोनी ने किया इलाज, चोटिल शख्‍स की निकल पड़ी चीख</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert