<p style="text-align: justify;"><strong>PNB Loan Costly:</strong> सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज सभी टेन्योर वाली बेंचमार्क लैंडिंग रेट मार्जिन कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में 0.15 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. इससे कर्जदारों की देय मासिक किस्तें बढ़ जाएंगी. पीएनबी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट्स में की गई यह बढ़ोतरी एक जून यानी आज से ही प्रभावी हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कितना हो गया बैंक का एक साल का MCLR</strong><br />अब पीएनबी का एक साल का एमसीएलआर 7.25 फीसदी से बढ़कर 7.40 फीसदी हो गया है. बैंक के ज्यादातर लोन एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं लिहाजा उन कर्जों की किस्तें भी अब बढ़ जाएंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें अलग-अलग टेन्योर के लिए PNB का नया MCLR</strong><br />इसी तरह एक दिन, एक महीना और तीन महीना वाला एमसीएलआर 0.15 फीसदी बढ़कर क्रमशः 6.75 फीसदी, 6.80 फीसदी और 6.90 फीसदी हो गया है. वहीं छह महीने का एमसीएलआर बढ़कर 7.10 फीसदी हो गया है. इसी के साथ तीन वर्षीय एमसीएलआर भी 0.15 फीसदी बढ़कर 7.70 फीसदी हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PNB ने क्यों बढ़ाई है MCLR</strong><br />पीएनबी ने कर्जों पर वसूले जाने वाले ब्याज की दर में बढ़ोतरी का यह फैसला रेपो दर में वृद्धि करने के भारतीय रिजर्व बैंक के कदम के बाद उठाया गया है. रेपो दर को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी करने की घोषणा रिजर्व बैंक ने मई की शुरुआत में की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PNB के ज्यादातर सभी कर्ज होंगे महंगे</strong><br />गौरतलब है कि पीएनबी समेत कई बैंकों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट्स के आधार पर बैंकों के सभी लोन की ईएमआई तय की जाती है तो इसके बढ़ने से बैंकों के लोन भी महंगे होते हैं. आज पीएनबी के एमसीएलआर बढ़ाने से इसके होम लोन, कार लोन, पर्सलन लोन आदि महंगे होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/jsFZynR share price: ई मुद्रा के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग, 6 फीसदी प्रीमियम के साथ की बाजार में एंट्री- जानें लेवल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/omaQt5u Price Cut: हवाई ईंधन हुआ सस्ता, आज इतने कम हो गए ATF के रेट, क्या कम होंगे फ्लाइट के किराए!</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert