<p style="text-align: justify;"><strong>Special Series Of Coins:</strong> पीएम मोदी (PM Modi) ने आज सिक्कों की नई सीरीज पेश की है. इसको खासतौर पर दृष्टिहीनों के लिए निकाला गया है. नई सीरिज 'दृष्टिहीनों के अनुकूल' है. बता दें इसमें 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये मूल्य के सिक्के निकाले गए हैं. इन सिक्कों पर आजादी के अमृत महोत्सव (AKAM) का डिजाइन बना हुआ है. यह सिक्के आम चलन के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चलन में रहेंगे ये सिक्के</strong><br />आपको बता दें इन सिक्कों को खास नहीं बनाया गया है. इनका दैनिक जीवन में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही दृष्टिहीन लोग भी आसानी से सिक्कों की पहचान कर पाएंगे. इन सिक्कों में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि इसकी पहचान आसानी से की जा सके. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या बोले पीएम मोदी?</strong><br />मोदी ने वित्त मंत्रालय के 'आइकॉनिक सप्ताह समारोह' को संबोधित करते हुए कहा, "सिक्कों की ये नयी श्रृंखला लोगों को अमृत काल के लक्ष्य की याद दिलाएगी और लोगों को देश के विकास की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करेगी." इस मौके पर मोदी ने 'जन समर्थ पोर्टल' की शुरुआत भी की, जो 12 सरकारी योजनाओं का क्रेडिट-लिंक्ड पोर्टल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सभी योजनाओं को पोर्टल पर किया जाएगा पेश</strong><br />वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनमें से प्रत्येक योजना को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा, "इस पोर्टल से सहूलियत बढ़ेगी और नागरिकों को सरकारी कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए हर बार एक ही सवाल पूछना नहीं पड़ेगा."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पोर्टल का उद्देश्य?</strong><br />PMO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जन समर्थन पोर्टल का लक्ष्य सभी क्षेत्र के लोगों को सही मार्गदर्शन देना है. इसके साथ ही डिजिटल माध्यम से सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ देना है. इस पोर्टल पर लिंक्ड सभी योजनाओं का एंड टू एंड कवरेज सुनिश्चित होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बजट में किया था जिक्र</strong><br />आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इन सिक्कों का जिक्र किया था और कहा था कि जल्द ही इन्हें आम लोगों के इस्तेमाल के लिए जारी किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="PM Kisan: करोड़ों किसानों के लिए जरूरी खबर, 31 जुलाई से पहले किया ये काम तो सरकार देगी पूरे 2,000 रुपये, जल्दी करें!" href="
https://ift.tt/MBmcXfK" target="">PM Kisan: करोड़ों किसानों के लिए जरूरी खबर, 31 जुलाई से पहले किया ये काम तो सरकार देगी पूरे 2,000 रुपये, जल्दी करें!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sukanya Samriddhi Yojana में सरकार ने कर दिए ये बड़े बदलाव, आपकी बेटी का भी है खाता तो फटाफट जानें क्या है खास?" href="
https://www.abplive.com/business/sukanya-samriddhi-yojana-5-big-changes-ssy-interest-rate-government-scheme-2139668\" target="">Sukanya Samriddhi Yojana में सरकार ने कर दिए ये बड़े बदलाव, आपकी बेटी का भी है खाता तो फटाफट जानें क्या है खास?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yr1mZJh
comment 0 Comments
more_vert