MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

PM Kisan Yojana: किसानों को मई में मिलने वाला पैसा अभी तक नहीं मिला, ये है कारण

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>PM Kisan Yojana:</strong> प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/r7EZc4V" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने इस साल 31 मई को 10 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 21,000 करोड़ रु ट्रांसफर करके पीएम किसान योजना की 11 वीं किस्त (PM Kisan 11th instalment) जारी की थी. इस योजना के तहत लाभार्थी किसानो को हर साल 6000 रु की राशि बैंक खातों में 2-2 हजार रु की 3 किस्तों में जारी करने की बात कही गई थी.</p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि कुछ किसानों के खाते में पास पैसे आये, लेकिन कुछ के पास पैसे नहीं पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि अगर किसान के पास अब तक 11वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं, तो वह परेशान न हो. हो सकता है कि आपके रिकॉर्ड में कुछ गड़बड़ी हो, आपके बैंक खाते में कोई समस्या हो सकती है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दस्तावेजों में गड़बड़ी</strong><br />अगर आपको पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त नहीं मिली, तो हो सकता है कि आपने जो डॉक्युमेंट जमा किये हो, उसमें आपके नाम में गड़बड़ी हो. आपको यह गड़बड़ी ठीक कराने की जरूरत है. यह भी हो सकता है कि आपका केवाईसी स्टेटस अपडेट न हो. इस योजना के तहत पात्र किसानों के लिए e-KYC पूरा करना बहुत जरूरी है, जिसको सरकार ने अंतिम तिथि द्वारा 31 जुलाई, 2022 तक बढ़ा दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एड्रेस अपडेट नहीं</strong><br />आपके द्वारा किसान निधि का आवेदन करते समय दिए पते और आधार में लिखा हुआ पता अलग-अलग होने पर भी पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया है, अपने डॉक्युमेंट में उसी पते को अपडेट करा ले.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जांच लें आधार नंबर&nbsp;</strong><br />आपने फॉर्म भरते समय अपना आधार नंबर गलत तो नहीं दर्ज कर दिया. तो सकता है यदि ऐसा है तो इसकी जांच करें. अगर गड़बड़ी है तो आपको पैसा नहीं मिल पाएगा.</p> <p><strong>ऐसे जांच करें</strong></p> <ol> <li>पीएम किसान 11वीं किस्त खाते में जमा हो गई है या नहीं, इसकी जांच करना बहुत ही आसान है.</li> <li>सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट - https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.</li> <li>वेबपेज के दाएं कोने में 'लाभार्थी की स्थिति' टैब पर क्लिक करें.</li> <li>अपना आधार संख्या या खाता संख्या दर्ज करें. 'डेटा प्राप्त करें' टैब पर क्लिक करें.</li> <li>इसके बाद वेबपेज पर लाभार्थी की स्थिति का विवरण प्रदर्शित किया जाएगा.</li> <li>इसके अलावा आप ईमेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in पर मेल कर सकते है.</li> <li>पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606 या 1800-115-526 पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.</li> </ol> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/5AWZGJB Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 78.90 पर आया, कल की रिकॉर्ड गिरावट से सुधार</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/CLGNOEn Linking Penalty: आज कर लें पैन को आधार से लिंक वरना कल से देने होंगे 1000 रुपये, ये है आसान तरीका</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Bjbqd9F